Political

क्या प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप जाने के बाद इटली की प्रधानमंत्री भी बीच पर गयी थी?

जियोर्जिया मेलोनी की यह तस्वीर अभी की नहीं वर्ष 2022 की है, उस समय वो इटली की प्रधानमंत्री नहीं थी।

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप गये थे। वहाँ से उन्होंने उनकी बीच पर घुमते हुये और वहाँ कुर्सी पर बैठे हुये और कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की थी। इसको जोड़कर इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें आप एक ट्वीट की तस्वीर देख सकते है जिसमें इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का बीच पर घूमते हुये एक फोटो पोस्ट किया हुआ है। और उसके साथ लिखा है, “I have suddenly started loving beaches,” इसको प्रधानमंत्री मोदी और जियोर्जिया मेलोनी को चिढ़ाते हुये पोस्ट किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी बीच पर घूम रहे है, इसलिये जियोर्जिया मेलोनी को भी बीच पसंद आ रहे है और वे भी बीच पर घूमने गयी है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “4 जनवरी को पीएम मोदी लक्षद्वीप में समुद्र में एडवेंचर कर रहे थे उसी दिन इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी समुद्र तट के किनारे एडवेंचर कर रही थी तो उन्होंने लिखा I have suddenly started loving beaches. इसका अर्थ है मुझे अचानक समुद्र तट से प्रेम होने लगा है। कुछ समझें।”

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इसकी जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही तस्वीर digi24.ro नामक एक वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इटली के विधायी चुनावों से पहले जियोर्जिया मेलोनी उनके पार्टनर एंड्रिया गिआम्बून और उनकी बेटी जिनेव्रा के साथ इटली के फोर्टे देई मार्मी में समुद्र तट पर छुट्टी मनाने गयी थीं। इसमें यह भी बताया गया है कि वे इटली की प्रधानमंत्री बनने वाली थीं।

आर्काइव लिंक

इसमें उनकी छुट्टियों में बीच पर घूमते हुये और भी तस्वीरें प्रकाशित की गयी है। इस बारे में और जाँच करने पर हमें यही तस्वीरें 28 सितंबर 2022 को न्यूज़वीक के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। उसमें भी यही बताया गया है कि इटली की प्रधानमंत्री चुनाव से पहले और प्रधानमंत्री बनने से पहले अपने पार्टर और बेटी के साथ बीच घूमने गयी थी। 

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि जियोर्जिया मेलोनी अक्टूबर 2022 में इटली की प्रधानमंत्री बनी थीं। 

इसके बाद हमने जियोर्जिया मेलोनी के ट्वीटर हैंडल को खंगाला। वहाँ हमें कही भी उनकी बीच वाली तस्वीरें देखने को नहीं मिली। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। जियोर्जिया मेलोनी की वायरल तस्वीरें अभी की नहीं वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री बनने के पहले की है।

Title:क्या प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप जाने के बाद इटली की प्रधानमंत्री भी बीच पर गयी थी?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

3 hours ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

3 hours ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

3 hours ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

3 hours ago

फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

4 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो,  कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…

4 hours ago