यह वीडियो एक साल पुराना है। इसका हाल में हुये चुनावों से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में देश के पांच राज्यों में चुनाव हुये है। उनमें से तीन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की और एक में कांग्रेस की जीत हुई। सारे राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुने गये है। इसी बीच एक खबर वायरल हो रही है कि भाजपा के 20 विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भाजपा के 20 विधायक इस्तीफा देने वाले है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “BJP से इस्तेफ देने वाले विधायक”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में टी.वी9 भारतवर्ष का चिन्ह दिखाई दे रहा है। उसमें लिखा हुआ है कि इस्तीफा देने वाले विधायक मुकेश वर्मा का बड़ा दावा। 20 विधायक आज बीजेपी छोड़ेंगे- मुकेश वर्मा। यह आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो टी.वी9 भारतवर्ष के चैनल पर 14 जनवरी 2022 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस्तीफा देने वाले विधायक मुकेश वर्मा ने किया बड़ा दावा कि 20 विधायक आज भाजपा छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 5 फीसदी लोगों की पार्टी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर मौजूद हैं कई बागी विधायक।
इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें हिंदुस्तान टाइम्स के वेबसाइट पर इस बारे में रिपोर्ट मिली। वहाँ बताया गया है कि यह पिछले साल हुये उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समय की रिपोर्ट है। उस समय सबसे पहले पिछड़ी जाति के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़ी थी। और फिर उनका समर्थन कर रहे विधायकों ने एक-एक कर पार्टी छोड़ी थी। मुकेश वर्मा पार्टी छोड़ने वाले सातवें विधायक थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में पूरा कथन नहीं किया गया है। यह खबर वर्ष 2022 की है। इसका हाल ही में हुई राजनीतिक घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:क्या भाजपा के 20 विधायक इस्तीफा दे रहे है? जानिये इस वीडियो का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और…
भारत- पाक तनाव के बीच सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद, पानी पी कर…
सोशल मीडिया पर एक कपल की शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते…