यह तस्वीर चेन्नई एयरपोर्ट की है, अहमदाबाद एयरपोर्ट की नहीं।

हाल ही में हर जगह चल रही मुसलाधार बारिश की वजह से जलभराव हो रहा है। लोग अपने राज्यों की सरकारों को इसके लिए दोषी ठहरा रहे है। इसी बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जो काफी सालों से लोग शेयर करते आ रहे है। उसमें आप एक हवाई अड्डे पर बहुत सारा पानी भरा हुआ देख सकते है। उसमें आप यह भी देख सकते है कि वहाँ खड़े हवाई जहाज भरे हुये पानी में खड़े है। दावा किया जा रहा है कि ये अहमदाबाद का सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। इसको शेयर कर लोग भाजपा और मीडिया पर तंज कस रहे है और कह रहे है कि जलभराव के लिए दुसरे राज्यों की सरकार को दोषी ठहरा रही मीडिया ने भाजपा शासित गुजरात के जलभराव की तस्वीर नहीं दिखाई।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, गुजरात माडल का अहमदाबाद एयरपोर्ट बना बंदरगाह। मीडिया की नजरों से ओझल क्यों? श्री मोदी ने एयरपोर्ट में समुद्र दर्शन करा दिया। ग़ज़ब मोदी जी मोदी है तो गुजरात में भ्रष्टाचार मुमकिन है!

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही तस्वीर 28 जुलाई 2017 को स्क्रोल. इन के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर चेन्नई के एयरपोर्ट की है। पी.टी.आई के एक फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का बताकर पोस्ट किया था। इसको देखकर कई बड़े- बड़े मीडिया हाउस ने भी इस तस्वीर को अहमदाबाद का बता कर प्रकाशित किया था। जिसके बाद कई लोगों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठायी। जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर पी.टी.आई की इस पोस्ट पर आक्रोश जताया था। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि तस्वीर चेन्नई एयरपोर्ट की है, अहमदाबाद की नहीं। आप उनके ट्वीट को नीचे देख सकते है।

इसके बाद पी.टी.आई ने माफी मांगी और उस फोटोग्राफर को निकाल दिया। उन्होंने स्मृति ईरानी के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुये यह बताया।

आर्काइव लिंक

चेन्नई के कामराज एयरपोर्ट पर जलभराव की यह तस्वीर उस फोटोग्राफर ने दिसंबर 2015 में खिंची थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर अहमदाबाद एयरपोर्ट की नहीं, चेन्नई एयरपोर्ट की है। यब तस्वीर अभी की नहीं, पुरानी है।

Avatar

Title:जलभराव के कारण पानी में खड़े हवाई जहाज की तस्वीर को अहमदाबाद एयरपोर्ट का बता कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False