वायरल तस्वीर तीन साल पुरानी है, जब पाकिस्तान के काघन घाटी में ईद-उल-अजहा पर ट्रैफिक जाम लगा था।

उत्तराखण्ड में इस वक़्त चार धाम यात्रा चल रही है। देश भर से तमाम श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ चल रही है। यात्रा दर्शन के लिए अपने- अपने हिसाब से लोग मीलों चल कर यहां पहुंच रहे हैं।इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को काफी वायरल किया गया है, जिसमें गाड़ियों की लंबी कतार को देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की है, जहां पर इस तरह से भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। तस्वीर इस कैप्शन के साथ वायरल है…

चारधाम यात्रा बाबा श्री केदारनाथ भगवान बद्रीनारायण बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु जाने वाले जो भी तीर्थयात्री अपनी यात्रा हेतु जा रहे है कृपया आपसे विनती है आप वहाँ के ट्रेफिक का हाल देखकर जाए सड़को मे जगह जगह पाँव रखने की जगह नही है आप अपनी निजी वाहन की जगह टूरिस्ट बसों से अपनी यात्रा करे जिससे सड़को मे जाम की स्थिति दुरस्त हो सके और आप बिना जाम मे फसे अपनी यात्रा पूर्ण कर सके आपके इस कदम से यात्रा रूट के छेत्रिय लोगो क़ो जो परेशानी हो रही है उनको और आपको आने जाने मे सुबिधा होगी।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट में दिख रही तस्वीर की सत्यता को जांचने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। परिणाम में हमें यह पता चला कि यह तस्वीर उत्तराखण्ड की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है। हमें ARY News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर तस्वीर से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट मिली। जिसे 26 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो में इसे पाकिस्तान की काघन घाटी में लगे ट्रैफिक जाम का बताया गया है।

आर्काइव

हमने अपनी खोज के दौरान इसी तस्वीर को पाकिस्तान की वेबसाइट dailytimes.com.pk की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में शेयर किया हुआ देखा। 26 जुलाई 2021 में प्रकाशित खबर के अनुसार यह तस्वीर ईद-उल-अजहा पर खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा जिले की काघन घाटी की है। जहां पर रिकॉर्ड तोड़ संख्या में पर्यटक उमड़े और लाखों वाहनों के चलते सड़कें जाम हो गईं थीं।

आर्काइव

इसके बाद हमें Halaat Updates नाम के फेसबुक पेज पर भी वायरल तस्वीर वाला वीडियो अपलोड मिला, जिसे 25 जुलाई 2021 को शेयर किया गया था। वीडियो के साथ जानकारी बताती है कि यह काघन घाटी की है। जहां पर 2 से 3 दिनों से लोग वहां फंसे हुए थें और ईंधन और खाने की समस्या का सामना कर रहे थें। यह तब हुआ जब हजारों लोग ईद मनाने के लिए आए थें और जाम में फंस गए थें।

आर्काइव

अंत में हमने उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा को कवर कर रहे पत्रकार अजीत काम्बोज से तस्वीर को लेकर स्पष्टीकरण लिया। उनके द्वारा हमें यह बताया गया कि वायरल तस्वीर उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा की नहीं है। तस्वीर में दिख रही सड़कों का चौड़ीकरण उत्तराखण्ड में नहीं है। चारधाम यात्रा से जोड़ कर पुरानी तस्वीर वायरल हुई है जो बाहर की है।

स्पष्ट है कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के नाम से वायरल ट्रैफिक जाम की तस्वीर को लेकर भ्रामक दावा किया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि असल में वायरल तस्वीर तीन साल पुरानी है, जो पाकिस्तान की है। वायरल तस्वीर को उत्तराखण्ड में अभी चल रहे चारधाम यात्रा से जोड़ कर भ्रामक दावा किया गया है।

Avatar

Title:पहाड़ों पर ट्रैफिक जाम की वायरल तस्वीर क्या सही में उत्तराखंड में चल रहे चारधाम यात्रा की ही है…दावा भ्रामक

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False