False

क्या अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की पत्नी सिर पर रामायण उठाकर वहां के मंदिर तक लेकर गयी

१६ मई २०१९ को सागर वर्मा नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया | सुल्तान की पत्नी बेगम सिर पर पवित्र रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद, राम कथा वाचक एच। पी | मोरारी बापू भी दिखाई दे रहे हैं | सच में अद्भुत दृश्य |”

उपरोक्त पोस्ट एक वीडियो के साथ प्रसारित किया जा रहा है, जहां राम कथा उपदेशक मोरारी बापू को एक कार्यक्रम में जनता के बीच जाते देखा जा सकता है | विडियो में हम एक औरत को सिर पर एक किताब उठाकर लेकर जाते हुए देख सकते है | पोस्ट का दावा है कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वादा किया गया था, सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में एक मंदिर का निर्माण किया है | यह वर्णन किया गया है कि दृश्य सुल्तान शेख मोहम्मद की पत्नी पवित्र रामायण को अपने सिर पर रखकर दिखाते हैं, उनके साथ उनके पति और उपदेशक भी देखे जा सकते है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस विडियो को ४८०० से ज्यादा व्यूज मिल चुकी थी |

आर्काइव लिंक

इस विडियो को फेसबुक पर ढूँढने से हमने पाया कि यह पोस्ट काफ़ी चर्चा में है व तेजी से साझा की जा रही है |


क्या वास्तव में अबू धाबी का क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के पत्नी ने उनके सिर पर रामायण उठाकर अबू धाबी में स्थापित मंदिर तक लेकर गयी? जानिए सच |

संशोधन से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को इविड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा | हमने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान कहे गए व्यक्ति की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें पता चला कि यह व्यक्ति सुल्तान सोउद अल कासेमी है | वह अरब मामलों पर संयुक्त अरब अमीरात स्थित स्तंभकार और टिप्पणीकार हैं | इसके पश्चात हमने क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और सुल्तान सूद अल क़ासमी के तस्वीरों का तुलना की | आप देख सकते है कि, दोनों अलग व्यक्ति है |

मोरारी बापू और अबू धाबी जैसे की-वर्ड्स का इस्तेमाल करके हमें यू-ट्यूब पर मोरारी बापू के ऑफिसियल चैनल के द्वारा अपलोड किया गया विडियो मिला | हमें वायरल विडियो से मिलता जुलता कुछ दृश्य देखने को मिला जिससे हमें यह पता चला कि यह प्रोग्राम २०१६ का है | १७ से २५ सितम्बर २०१६ को मोरारी बापू अबू धाबी में राम कथा पाठ करने गए थे | विडियो के शुरुआत में हमें वह महिला नज़र आती है जो अपने सिर पर पवित्र रामायण को उठाकर लेके जाते हुए देख सकते है | यूएई आधारित स्तंभकार सुल्तान सोउद अल कासेमी को मोरारी बापू के साथ घूमते देखा जा सकता है | आप यहां उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं | मोरारी बापू के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए संपूर्ण वीडियो की क्लिप नीचे देखी जा सकती है | एक अज्ञात वक्ता को मेहमानों की सूची की घोषणा करते हुए सुना जा सकता है | हालांकि, इस सूची में क्राउन प्रिंस के नाम की घोषणा नहीं की गई है |

हमें फेसबुक पर इस प्रोग्राम की एक तस्वीर मिली, जहाँ हमें अबूधाबी के क्राउन प्रिंस नहीं दीखते है |

आर्काइव लिंक

हमें यू-ट्यूब पर एबीपी न्यूज़ द्वारा प्रसारित खबर मिली | खबर में ३ मिनट ११ सेकंड को हम मोरारी बापू को खुद कहते हुए सुन सकते है कि पवित्र पुस्तक ले जाने वाली महिला आयोजक की बेटी सिया थी, न कि शाही परिवार से कोई सदस्य थी |  


जहां तक अबूधाबी में एक मंदिर के निर्माण का सवाल है, अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला हाल ही में अप्रैल २०१९ में रखी गई थी | इस मंदिर को क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा भारतीय समुदाय को उपहार में दी गई भूमि पर बनाया जाएगा | इस खबर के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बिज़नस स्टैण्डर्ड के लिंक पर क्लिक करे |

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | दावें अनुसार इस प्रोग्राम में दिखाई गयी महिला अबू धाबी की क्राउन प्रिंस की पत्नी नहीं है | बल्कि वह प्रोग्राम आयोजक की बेटी सिया नाम की लड़की थी | इस प्रोग्राम में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मौजूद नहीं थे | यह विडियो २०१६ की है और अबू धाबी में मंदिर अप्रैल २०१९ को बनना शुरू हुआ है |

Title:क्या अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की पत्नी सिर पर रामायण उठाकर वहां के मंदिर तक लेकर गयी

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

15 hours ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

1 day ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

1 day ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

1 day ago