यह वीडियो कर्नाटक का है। 2018 में अमित शाह ने राज्य की बुरी हालत के लिए काँग्रेस को फटकार लगाई थी।
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चार चरण हो चुके है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
उसमें वे बिजली, पानी, किसान आत्महत्या और बेरोजगारी को लेकर फटकार लगा रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अमित शहा उत्तर प्रदेश की बुरी हालत को लेकर योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बता रहे हैं।
वीडियो में वे कहत है, “24 घंटा बिजली नहीं मिली, गाँव में अस्पताल नहीं बना है, युवा बेरोज़गार है, किसान आत्महत्या करे, खेत में पानी नहीं पहुंचा, घर में बिजली नहीं पहुंची, युवा के पास रोजगार नहीं पहुंचा करा क्या आपने?”
वायरल हो रहे वीडियो में यूज़र ने लिखा है, “बाबा मुख्यमंत्री को डांटते हुए गृहमंत्री! इनको भी लग गया कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश वालों के साथ अन्याय किया है।”
Read Also: क्या अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश चुनाव में हार मानकर लंदन जा रहे है? जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और वहाँ इस वीडियो को खोजने की कोशिश की। हमें कर्नाटका लाइव अपडेट्स नाम के एक चैनल पर इसका विस्तारित संस्करण मिला।
यह वीडियो 19 अप्रैल 2018 को प्रसारित किया गया था। इसके साथ दी गयी जानकारी अनुसार, अमित शाह ने बेंगलुरु में 28 विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रमुखों को संबोधित किया था।
इस वीडियो में आप 22.16 से लेकर 22.31 मिनट तक वायरल हो रहे भाग को सुन सकते है।
इसमें अमित शाह कर्नाटक में लोगों को हो रही परिशानियों के बारे में बात कर रहे है और कांग्रेस पार्टी से पूंछ रहे है कि उन्होंने उनके कार्यकाल में क्या किया है। 2018 में कर्नाटक में काँग्रेस की सरकार थी और भाजपा विरोधी दल था।
वे इसमें कही भी योगी आदित्यनाथ या उत्तर प्रदेश की बात नहीं कर रहे है।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
आपको बता दें कि बेंगलुरु में 2018 में कर्नाटक में हुये विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह ने राज्य के शक्ति केंद्र प्रमुखों का सम्मेलन का आयोजन किया था। यह सम्मेलन एप्रिल के महिने में हुआ था और उसमें उन्होंने सभी प्रमुखों को संबोधित किया था।
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव 12 मई को एक ही चरण में हुये थे। 222 सीटों के लिये चुनाव लडा गया था। अब वहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
Read Also: सपा के दो गुटों की लड़ाई के वीडियो को स्वामी प्रसाद मौर्य की पिटाई बोलकर वायरल; जानिये सच…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो अधुरा है। इसमें अमित शाह कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के लिये बोल रहे है। इसका उत्तर प्रदेश या योगी आदित्यनाथ से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:FACT CHECK: क्या अमित शाह उत्तर प्रदेश की बुरी हालत को लेकर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगा रहे है?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…