False

पाकिस्तान में हिंदू शख्स पर हमले का पुराना वीडियो तेलंगाना की घटना के रूप में फैलाया जा रहा है…

यह वीडियो पाकिस्तान में ईशनिंदा की घटना से सम्बंधित है इसका तेलंगाना से कोई मतलब नहीं है, दावा फर्जी है।

इंटरनेट पर एक बहुमंजिला बिल्डिंग पर आक्रामक भीड़ के घुसने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों की भीड़  आक्रोशित हो आकर घर में घुसने की कोशिश कर रही है। वहीं कुछ लोग छोड़ दो कहते सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो तेलंगाना का है जहां पर ‘सर तन से जुदा’ नारे लगाती हुई भीड़ हिंदुओं के घरों में जबरदस्ती घुस गई। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि….

नजारा अफगानिस्तान,पाकिस्तान का नहीं तेलंगाना का दृश्य है।जो सर तन से जुदा नारे के साथ हिन्दुओं के घरों में जबरन घुस रहें हैं l अपनी सुरक्षा स्वयंम करो वर्ना कश्मीर जैसे हालात हो जाएंगे,कोइ नेता,मिडिया तुम्हें बचाने नहीं आएगी जैसे कश्मीर में हिन्दुओं को कोई बचाने नहीं गया।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से फ्रेम लेकर गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान के हैदराबाद में अगस्त 2022 में हुई एक घटना का है। हमें मिली मीडिया रिपोर्ट्स में हमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी दिखाई दिए। 

23 अगस्त 2022 को छपी द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में अशोक कुमार नाम के एक हिंदू सफाई कर्मचारी पर कुरान की ईशनिंदा करने का आरोप लगा था। भीड़ ने अशोक को घेर कर उस पर हमला करने की कोशिश की थी। तभी पुलिस ने हिंसक भीड़ से अशोक कुमार को बचाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने 19 अगस्त को हुई कथित ईशनिंदा की घटना को लेकर हिंदू परिवारों के आवास वाली एक इमारत के सामने 21 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से यह बताया गया था कि स्थानीय निवासी के साथ व्यक्तिगत झड़प के कारण सफाई कर्मचारी को निशाना बनाया गया था।

पड़ताल करने पर हमें 22 अगस्त 2022 को इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली। इसमें पुलिस के हवाले से बताया गया है कि एक स्थानीय निवासी के साथ आपसी झगड़े के चलते सफाई कर्मचारी को अपमानित किया गया था। कथित तौर पर कुरान के अपमान को लेकर अशोक कुमार पर ईशनिंदा का फर्जी मामला दर्ज किया गया। 

इसी तरह 22 अगस्त 2022 को एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी हिंदू कर्मचारी को पकड़ने के लिए घरों पर चढ़ी भीड़ को प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तारी की गई थी।

इंडिया टुडे और सीएनएन न्यूज18 पर इस घटना की वीडियो रिपोर्ट को देखे जा सकते हैं। जिनसे पता चलता है कि पाकिस्तान के हैदराबाद में ईशनिंदा के झूठे आरोप में हिंदू व्यक्ति की हत्या की कोशिश की गई थी और भीड़ ने प्रदर्शन किया था।

साथ ही एनडीटीवी और फर्स्टपोस्ट की वेबसाइट पर भी इस विषय से जुड़ी खबर को देख सकते हैं। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो पाकिस्तान के हैदराबाद का है जब दिसंबर 2022 में भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश की गई थी। इस वीडियो का तेलंगाना से कोई संबंध नहीं है। 

Title:पाकिस्तान में हिंदू शख्स पर हमले का पुराना वीडियो तेलंगाना की घटना के रूप में फैलाया जा रहा है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

20 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago