False

2018 का पुराना वीडियो हिजबुल्लाह और इज़राइल युद्ध का बताकर झूठे दावे से वायरल….

तेजी से कई रॉकेट दागे जाने वाला एक वीडियो  सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह (लेबनान) इजरायल राज्य के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध कर रहा है। हमास तो महज़ एक कठपुतली था, अरब इजराइल से युद्ध शुरू करना चाहता था।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हिजबुल्लाह (लेबनान), इज़राइल राज्य के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध कर रहा है। हमास तो महज़ एक कठपुतली था, अरब इजराइल से युद्ध शुरू करना चाहता था. ईरान इसराइल-हमास युद्ध में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक है। यह अब स्पष्ट है. यह इजराइल के खिलाफ एक बड़ी साजिश है।’

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें टीआरटी हैबर नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर मिला। ये एक न्यूज़ वेबसाइट है। जिसमें वीडियो को 20 जनवरी 2018 को अपलोड किया गया था। 

प्रकाशित खबर को ट्रांसलेट करने पर जानकारी दी गई है कि – ऑपरेशन ओलिव ब्रांच के दायरे में, तुर्की सशस्त्र बलों ने मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर के साथ अफरीन में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया।

जांच में आगे वायरल वीडियो हमें engin can नाम के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित मिली । वीडियो के टाइटल में लिखा गया है – वटीएसके ने अफ़्रीन में आतंकवादी लक्ष्यों पर हमला किया..!!

वीडियो को 5 साल पहले अपलोड किया गया था।

जानकारी के मुताबिक ये अफरीन, सीरिया का एक पुराना वीडियो है, जहां तुर्की सशस्त्र बलों ने 2018 में आतंकवादियों को निशाना बनाया था। हिजबुल्लाह और इज़राइल से इसका कोई लेना-देना नहीं है। वायरल वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, अफरीन, सीरिया का एक पुराना वीडियो हिजबुल्लाह और इज़राइल युद्ध का बता कर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है। 

Title:2018 का पुराना वीडियो हिजबुल्लाह और इज़राइल युद्ध का बताकर झूठे दावे से वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago