बी.बी.सी न्यूज़ की यह रिपोर्ट वर्ष 2019 की है। इसका हाल ही में चांद पर पहुंचे चंद्रयान3 से कोई संबन्ध नहीं है।
23 अगस्त को चंद्रयान 3 चांद पर पहुंचा है। इसको लेकर पूरे इंटरनेट पर भारत चर्चा में रहा है। खुश होते हुये लोगों ने तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये है। इसी के साथ बी.बी.सी न्यूज़ का एक रिपोर्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक न्यूज़ प्रेजेंटर को यह कहते हुये सुन सकते है कि भारत एक देश है जहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। वे यह भी पूछ रहे है कि 700 मिलियन भारतीयों के पास शौचालय नहीं है, भारत अंतरिक्ष पर पैसा क्यों खर्च करता है? इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने के बाद का है, यानी की अभी का है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “ई बीबीसी है। इससे भी चंद्रयान मिशन 3 की कामयाबी न देखी जा रही है और ना सुनी। कमबख्त कह रहा है कि आखिर भारत इतना पैसा क्यों खर्च कर रहा हैइस पर जबकि आज भी वहां 70 करोड़ लोगों के पास शौचालय नहीं है। सोचिए , कितना जहर भरा रहता है इन लोगों के दिमागों में।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने देखा कि यह वीडियो बी.बी.सी न्यूज़ का तो है परंतु इसमें विदेश टीवी भी लिखा हुआ आप देख सकते है। इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें इसका लंबा वर्जन हमें 22 जुलाई 2019 को विदेश टीवी नामक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बी.बी.सी न्यूज़ कि यह रिपोर्ट चंद्रयान 2 के लॉन्च के बाद की है।
इस वीडियो को देखने पर हमने समझा कि वायरल वीडियो चार साल पुराना वीडियो है। इसके बाद हमने चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने के बाद की बी.बी.सी न्यूज़ की रिपोर्ट की खोज की। उसको आप नीचे देख सकते है।
इसमें बताया गया है कि भारत के चांद पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है। चांद पर उतरना भारत का यह पहला मिशन है। अमेरिका, पूर्व सोवियत संघ और चीन के बाद अब भारत ने चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की है। चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर स्थानीय समय के अनुसार 18.04 बजे (12.34 GMT) योजना के मुताबिक सफलतापूर्वक नीचे उतरा है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें बी.बी.सी न्यूज़ का एक ट्वीट भी मिला। उसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो चार साल पुराना है, अभी का नहीं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने के बाद का नहीं, चंद्रयान 2 के लॉन्च के बाद का है।
Title:चंद्रयान 2 के लॉन्च होने के बाद की बी.बी.सी न्यूज़ रिपोर्ट को हालिया बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…