यह वीडियो गाजा में हुये सैनिकों के मॉक ड्रिल का है। इसका हाल ही में हमास और इज़राइल के हमले से कोई संबंध नहीं है।
हमास और इज़राइल के बीच चल रहे है संघर्ष से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप बंदुक और राइफल लिये सैनिकों को एक दूसरे पर हमला करते हुए देख सकते है। आप यह भी देख सकते है कि उसमें वे सैन्य टैंक पर भी हमला कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में हमास और इज़राइल के बीच हुए हमले का वीडियो है। इसमें बताया गया है कि हमास ने कई इजराइली टैंको को नष्ट किया है और उनके सैनिकों को भी पकड़ लिया है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “हम गाजा को तुम्हारे लिए जन्नुम बना देगा।” हमास ने कई इजरायली टैंकों को नष्ट कर दिया, सैनिकों को पकड़ लिया। मुजाहिद्दीन ने दुश्मन के टैंको पर फलस्तीनि के झंडे लहरा दिए।। शुक्र अलहमदुलिलाह”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें इस वीडियो में दिखाए गए दृश्य की तस्वीर 30 दिसंबर 2020 को मीडल ईस्ट मॉनिटर नामक एक वेबसाइट पर पोस्ट की हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
आर्काइव लिंक
इसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर 29 दिसंबर, 2020 की है। दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में फिलिस्तीनी सशस्त्र गुट द्वारा सैन्य अभ्यास किया गया था, यह उसकी तस्वीर है। फिलिस्तीनियों ने भविष्य में किसी भी इजरायली हमले का सामना करने के लिए रक्षा क्षमताओं के समन्वय के प्रयास में अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया था। आपको बता दें कि वे लोग ऐसा अभ्यास आयोजित करते रहते है।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया। हमें 29 दिसंबर 2020 को Al monitor वेबसाइट पर वायरल वीडियो के एक और दृश्य की तस्वीर मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही लिखा हुआ कि यह तस्वीर फिलिस्तीनियों द्वारा आयोजित किये गये मिलिटरी ड्रिल की तस्वीर है। आप नीचे देख सकते है।
जाँच के दौरान हमें गेट्टी इमेजेज़ के वेबसाइट पर इस ड्रिल की और भी तस्वीरें मिली जो वायरल वीडियो में दिख रही है। आप नीचे देख सकते है।
इन सभी रिपोर्ट से पता चलता है कि यह वीडियो सैन्य अभ्यास का है, असल में चल रही लड़ाई का है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2020 का है। यह वीडियो फिलिस्तीनियों द्वारा गाजा पट्टा में किये गये सैन्य अभ्यास का है। इसका हाल ही में चल रहे हमास और इज़राइल हमले से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:गाजा में हुये एक मॉक ड्रिल के वीडियो को हाल ही में चल रहे हमास और इज़राइल के हमले का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…