False

हवाई जहाज से रॉकेट लॉन्च के पुराने वीडियो को चंद्रयान3 का बता वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो चंद्रयान3 के रॉकेट लॉन्च का नहीं है। यह पिछले साल दिसंबर में हुये स्पेसX फाल्कन 9 नामक रॉकेट लॉन्च का वीडियो है।

हाल ही में 14 जुलाई को भारत ने चंद्रयान-3 लॉन्च किया है। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि हवाई जहाज में बैठा एक शख्स लॉन्च हो रहे रॉकेट का वीडियो ले रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा नज़ारा चंद्रयान-3 के लॉन्च के समय का है। 

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “Chandrayaan3 launching video! विंडो सीट से यात्री ने देखा चंद्रयान का ऐसा सीन।“

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यह वीडियो chefpinkpr नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर 15 दिसंबर 2022 को शेयर किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने बताया है कि यह वीडियो इस पेज से संचालक ने लिया है जब उनका प्लेन केप कनवेरल के उपर से गुज़रा था और उस दौरान स्पेसX फाल्कन 9 नामक रॉकेट लॉन्च हो रहा था। आप नीचे उस पोस्ट को देख सकते है। 

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें एन.डी.टी.वी इंडिया के वेबसाइट पर भी इस वीडियो के बारें में 24 मई को एक रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली।

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि स्पेसX का फाल्कन 9 रॉकेट 11 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो चंद्रयान3 के लॉन्च का नहीं है। यह वीडियो कुछ महिने पुराना है जब स्पेसX फाल्कन 9 नामक रॉकेट लॉन्च किया था।

Title:हवाई जहाज से रॉकेट लॉन्च के पुराने वीडियो को चंद्रयान3 का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

21 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago