यह वीडियो पुराना है। इसमें आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म के बारे में बात कर रहे है।
लाल सिंह चड्ढा फिल्म विवाद को लेकर आमिर खान का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है कि उन्होंने कोशिश पूरी की और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। लेकिन कही न कही वे गलत हो गये कुछ लोग है जिनको फिल्म पसंद आयी है, लेकिन वो बहुत कम तादाद में है। ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आयी। वे फिल्म बनाने में कही न कही गलत थे और आमिर खान कह रहे है कि वे उसकी पूरी जिम्मेदारी ले रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि “काफ़ी दर्द हुआ सुनकर लाल सिंह चड्ढा सुपर फ्लोप हो गई आमिर खान ने खुद स्वीकार किया। यह सब सभी सनातनियो की एकता का कमाल है। इन सभी बालीबुड बालों को इनकी ओकात पर लाना है जिससे यह हिंदू धर्म के अपमान के बारे मे सोचे भी ना।” (शब्दश:)
Read Also: लाल सिंह चड्ढा फिल्म के प्रीमियर में थिएटर खाली रहने का झूठा दावा वायरल; जानिये सच…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा। वहाँ हमें हिंदी Rush लिखा हुआ दिखा। इसके आधार पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो हिंदी Rush चैनल पर 27 नवंबर 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की पुराना है।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि पहले एक पत्रकार आमिर खान को सवाल पूछता है। वह पूछ रहा है कि “सब चीज़े सही थी, अच्छे प्रोड्यूसर, अच्छे डायरेक्टर, अच्छी स्टार कास्ट फिर आप जब परफोर्मेन्स को देखते हो। आपको क्या लगता है गलत हुआ।“
उस पर आमिर खान ने जवाब दिया कि “लोगों को ठग्स (ठग्स ऑफ हिंदुस्तान) नहीं पसंद आयी, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। मुझे लगता है कि हम गलत थे और मैं इस चीज़ की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। हमने पूरी कोशिश की, कोशिश में कोई भी कसर नहीं छोड़ी हमने, लेकिन कही न कही हम गलत थे। और जो लोग इतनी आशा से मेरी फिल्म देखने आयी है, मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूँ कि इस बार में उन्हें वो एंटरटेनमेंट नहीं दे पाया। जो लोग इतनी आशा लेकर फिल्म देखने आये और उनको मज़ा नहीं आया, उनके लिये मुझे बुरा लग रहा है कि हम उन्हें एंटरटेन नहीं कर पाये।“
आप देख सकते है कि इसमें आमिर खान ने खुद ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म का नाम लेते हुये पत्रकार के सवाल का जवाब दिया है। मूल वीडियो को काट कर उसे वायरल किया जा रहा है। नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में आप देख सकते है।
Read Also: क्या आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म न देखने को कहा? पुराना बयान गलत दावे के साथ वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो पुराना है। इसमें वे ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म की बात कर रहे है।
Title:क्या आमिर खान ने मान लिया ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म लोगों को पसंद नहीं आयी?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…