इस वीडियो में दिखाया गया इंटरव्यू पिछले साल का है। इसका वर्तमान में उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले है। उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इंटरव्यू का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें अखिलेश यादव 11 तारीख को लंदन जाने की बात कर रहे है।
रिपोर्टर उनसे पूछता है – “आप 11 तारीख को लंदन जा रहे है, आपकी टिकट भी बूक हो गयी है।“
इसपर अखिलेश यादव कहते है – “मैं नहीं जा सकता?”
इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में अखिलेश यादव ने हार मान ली है और चुनाव के बाद वे लंदन जाने वाले है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “11 मार्च को लंदन निकल लेंगे भैया जी, अब लंदन से ही समाजवाद की लड़ाई लड़ेगें। लंदन से लड़ूगां समाजवाद की लड़ाई:- अखिलेश यादव।“
Read Also: Hijab Row: टीवी अभिनेत्री उर्फी गीतकार जावेद अख्तर की बेटी नहीं; जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो के मूल वीडियो को खोजने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 24 जून 2021 को एन.डी.टी.वी के चैनल पर प्रसारित इसका मूल वीडियो मिला।
इसमें 4.24 मिनट पर आप रिपोर्टर को अखिलेश यादव से कहते हुये सुन सकते है कि, “ये भी कहा गया कि आप लंदन चले गये।“ इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि वे उनकी बेटी का एड्मिशन करवाने के लिये लंदन गये थे।
आप देख सकते है कि वायरल वीडियो में रिपोर्टर की आवाज़ एडिट की गयी है। मूल वीडियो में रिपोर्टर ने ऐसा कही नहीं कहा है कि “आप 11 तारीख को लंदन जा रहे है, आपकी टिकट बूक हो गयी है।“
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में मूल वीडियो और वायरल वीडियो में अंतर देख सकते है।
चूंकि ये वीडियो वर्ष 2021 का है हम यह कह सकते है कि ये अभी हो रहे चुनाव से संबन्धित नहीं है। और इसमें हो रही अखिलेश यादव की लंदन जाने वाली बात पुरानी है।
आपको बता दें कि इस पूरे वीडियो में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और राज्य में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति के बारे में बात हो रही है।
Read Also: क्या मायावती ने यूपी में मुसलमानों को हराने के लिये भाजपा को वोट देने के लिये कहा? जानिये सच
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है। यह वीडियो पुराना है। अखिलेश यादव इसमें बता रहे है कि वे अपनी बेटी के एड्मिशन के लिये लंदन गये थे। इसका हाल ही में हो रहे चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:क्या अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश चुनाव में हार मानकर लंदन जा रहे है? जानिए सच
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…