यह वीडियो पुराना है। इसका हाल ही में तेलंगाना में हुई पीएम मोदी की सभा का नहीं है।

हैदराबाद में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान रविवार (3 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया।
इसके चलते इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप भाजपा की टोपी और दुपट्टा पहने एक शख्स को शराब बांटते हुये देख सकते है।
दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के बाद लोगों में शराब बांटी गयी।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “नरेंद्र मोदी की तेलंगाना रैली के बाद भाडे़ पर आयी भीड़ को दारू बाँटता भाजपा कार्यकर्ता। भाजपा की रैलियों में जनता आती नही भाजपाई नेता शासन प्रशासन को लगाकर शराब पैसा बाँटकर की भीड लाते हैं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो 22 दिसंबर 2021 को न्यूज़ 24 के चैनल पर मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि हरिद्वार में भाजपा की रैली में शराब बांटी गयी।
आप देख सकते है कि इस वीडियो में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी दावा कर रहे है कि यह वीडियो हरिद्वार में हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा की रैली का है।
आगे की जाँच करते हुये हमने लाइव हिंदुस्तान की खबर में पाया कि 18 दिसंबर 2021 को हरिद्वार में जी.पी नड्डा की रैली हुई थी।
फिर हमें यू.पी कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर भी 20 दिसंबर 2021 को यही वीडियो शेयर किया हुआ मिला। परंतु इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह उत्तर प्रदेश का वीडियो है।
इन सबूतों से हम यह कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की पुराना है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिये इसका हाल ही में तेलंगाना में हुई प्रधानमंत्री की सभा से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:रैली में शराब बांटने का वायरल वीडियो पुराना; पीएम मोदी की रैली से नहीं कोई संबंध
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
