Social

क्या पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए?

यह वीडियो पुराना है। जनवरी में हुई ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के फैन ने भारत ‘माता की जय और वन्दे मातरम’ के नारे लगाए थे।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 Cricket world cup) में ऑस्ट्रेलिया ने सेमी फाइनल की मैच में पाकिस्तान को हराया। उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। उसमें ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहने हुआ एक शख्स ‘भारत माता की जय और वन्दे मातरम’ के नारे लगाते हुए देख सकते है। 

दावा किया जा रहा है कि सेमी फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक प्लेयर ने एसे जश्न मनाया।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “पाकिस्तान से मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर ने भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगाया। जय हिंद जय भारत जय श्री राम। आई प्राउड ऑफ यू ऑस्ट्रेलियन।“

फेसबुक 

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरूआत हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च से की। परिणाम में हमें यही वीडियो डेली डायरी न्यूज़ नामक एक वैरिफाइड चैनल पर मिला। इस वर्ष 20 जनवरी को अपलोड हुए इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया का फैन भारत माता की जय व वन्दे मातरम के नारे लगा रहा है।

जागरण द्वारा प्रकाशित किए हुए समाचार लेख में लिखा है कि यह वीडियो 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के गाबा स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच के बाद का है। उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत हुई थी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक फैन ने स्टेडियम में भारत ‘माता की जय और वन्दे मातरम’ के नारे लगाए थे।

आर्काइव लिंक

इसके बाद जाँच के दौरान हमें डॉ. आशुतोष मिश्रा नामक एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया ट्वीट मिला। इस ट्वीट के नीचे कमेंट करते हुए उन्होंने बताया है कि यह वीडियो उन्होंने शूट किया है। उन्होंने लिखा कि वे बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें ये वीडियो शूट करने का मौका मिला और उन्होंने एकदम सही समय पर यह वीडियो शूट कर लिया। 

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि उपरोक्त सबूतों में कही भी ऐसी नहीं लिखा है कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स ऑस्ट्रेलिया के टीम का प्लेयर है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्तमान में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का नहीं है। यह वीडियो इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में हुए क्रिकेट मैच का है। मैच में भारत की जीत होने पर ऑस्ट्रेलिया का एक फैन ‘भारत माता की जय और वन्दे मातरम’ के नारे लगाए थे। यह शख्स ऑस्ट्रेलिया के टीम का प्लेयर नहीं है।

Title:क्या पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

3 minutes ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

7 minutes ago

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

1 day ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

4 days ago