यह वीडियो इस साल अगस्त में बेंगलुरु में हुई कांग्रेस की फ्रीडम मार्च का है।
हाल ही में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के कई वीडियो व तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसी बीच एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें आप भारत का झंड़ा हाथ में लिये काफी लोगों की भीड़ को रास्ते पर चलते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा का है।
वायरल हो रहे पोस्ट मे लिखा है, “भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन। राहुल गांधी भारत की जनता को आशा की उम्मीद पर लाने में कामयाब हो रहे हैं। देश पुनः आत्मविस्वास के तरफ लौटने लगा है। यह आज के सुबह का नजारा है!”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने इनवीड-वी वैरिफाई के ज़रिये इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में यही वीडियो फेसबुक पर यासिर मुश्ताख नामक एक यूज़र द्वारा 15 अगस्त को शेयर किया हुआ मिला।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो बेंगलुरु में कांग्रेस द्वारा आयोजित की गयी फ्रीडम मार्च का है। आप नीचे देख सकते है।
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू की गयी थी। चूंकि यह वीडियो उसके पहले का है, हम कह सकते है कि यह वर्तमान का नहीं है।
फिर हमने उपर दी गयी जानकारी को ध्यान में रखकर यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 15 अगस्त को पब्लिक टी.वी नामक एक वैरिफाइड चैनल पर फ्रीडम मार्च की रिपोर्ट मिली।
उसमें आप वायरल वीडियो के मिलते- जुलते दृश्य देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कांग्रेस नेता डी.के शिवकुमार और सिद्धारमैया के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता मार्च में भाग लिया।
दैनिक जागरण के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी में बताया गया है कि देश को आज़ाद होकर 75 साल हो गये है। इस खुशी में कर्नाटक कांग्रेस ने बेंगलुरु में 15 अगस्त को फ्रीडम मार्च का आयोजन किया था।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नहीं बल्की बेंगलुरु में हुई फ्रीडम मार्च का है।
Title:बेंगलुरु में हुई कांग्रेस की फ्रीडम मार्च के पुराने वीडियो को भारत जोड़ो यात्रा का बताया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…