दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके के बाद इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किया जा रहा है। वहीं और एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोगों को बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। तभी छत गिर जाती है और सभी अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि ये दृश्य फिलीपींस में हुए भूकंप का नजारा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एनबीसी न्यूज यूट्यूब चैनल पर मिला। जानकारी के अनुसार वीडियो को 19 सितम्बर 2022 में अपलोड किया गया था।
खबर के मुताबिक, यह दृश्य ताइवान में आए भूकंप का है। ताइवान के ताओयुआन में 5 मंजिला स्पोर्ट्स सेंटर की छत भूकंप में ढह गई थी।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, सितम्बर 2022 में ताइवान में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान एक बैडमिंटन कोर्ट की छत ढह गई। उस वक्त इस 5 मंजिला स्पोर्ट्स सेंटर में कई लोग खेल रहे थे। छत गिरती देख सभी खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए बाहर निकल पड़े।
इस खबर को यहां, यहां भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो 2022 में ताइवान में आए भूकंप का वीडियो है। इसका फ़िलीपींस में हाल ही में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:ताइवान में आए भूकंप का पुराना वीडियो हाल ही में फ़िलीपींस आए भूकंप का बताकर वायरल….
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…