2019 में हुई गणेश पूजा के वीडियो को मुकेश अंबानी के पोते के जन्म से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

False Social

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी व उनकी पत्नी श्लोका मेहता 10 दिसंबर को पैरेंट्स बने थे, इसके बाद से ही सोशल मंचों पर इस ख़ुशी व बधाइयों को लेकर भ्रामक खबरों का दौर शुरू हो गया था, कुछ दिनों पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निता अंबानी की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसके दावे में लिखा था कि नरेंद्र मोदी अंबानी परिवार के पोते को देखने के लिए अस्पताल गये थे, परंतु यह खबर सरासर गलत थी। वर्तमान में इसी विषय से संबन्धित एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आप बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी, निता अंबानी व उनके अन्य परिवार के सदस्यों के साथ कई दिग्गज नेता व हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं को देख सकते है। इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक यह वीडियो मुकेश अंबानी के पोते के जन्म की पार्टी का है, जहाँ लोग बिना मास्क लगाएं नज़र आ रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

“मुकेश अंबानी के पोते के जन्म की पार्टी। मुम्बई में कोरोना खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद भी है, न मास्क, न सोशल डिस्टनसिंग, क्यों सब कानून आम जनता के लिये हैं। बड़े लोगों को कोरोना नहीं होता। अमिताभ बच्चन दूसरों को दिन में 100 बार फोन करो तो फोन पे 101 बार पका रहा है खुद बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टनसिंग के कोरोना से जंग लड़ रहा है।“

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ganapati Party at Ambanis3.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी साझा किया जा रहा है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ganapati Party at Ambanis4.jpg

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो 2019 में अंबानी के घर पर हुए गणेश पूजा से है। इस वीडियो का बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और निता अंबानी के पोते के जन्म की पार्टी से कोई संबन्ध नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च के ज़रिये की तो परिणाम में हमें इंटरनेट पर कोई भी समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो की अंबानी ने पोते होने की खुशी में पार्टी का आयोजन किया था। इसके बाद हमने वायरल हो रहे इस वीडियो को इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, नतीजन हमें यूट्यूब पर प्रसारित किया गया यही वीडियो मिला। यह वीडियो फिल्मीबीट नामक एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 सितंबर 2019 को प्रसारित किया गया था। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, गणेश पूजा में ईशा अंबानी और राधिका के साथ खूबसूरत दिखाई दी निता अंबानी, और वीडियो के नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, अंबानी ने अपने अल्टमाउंट रोड निवास, एंटीलिया में एक स्टार-स्टड पूजा के साथ गणेश चतुर्थी समारोह का आयोजन किया।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात उपरोक्त वीडियो के साथ दी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें कई समाचार लेख मिले जो मुकेश अंबानी की गणेश पूजा के बारे में जानकारी दे रहे थे। इंडिया टूडे द्वारा प्रकाशित किये गये समाचार लेख में आप 2019 में हुए गणेश पूजा की तस्वीरें देख सकते है। इन तस्वीरों में आपको वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही तस्वीरें भी देखने को मिलेगी। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ganapati Party at Ambanis5.jpg

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो 2019 में मुकेश अंबानी के घर पर हुए गणेश पूजा का है। इस वीडियो का बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और निता अंबानी को हुए पोते से कोई संबद्ध नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |

२. हुबली पुलिस द्वारा किये गये छद्म अभ्यास के वीडियो को वास्तविक घटना बता फैलाया जा रहा है|

३. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य बड़े मंत्रियों को सुरक्षा दे रहे सिख सैनिकों को हटाया गया? जानिए सच…

Avatar

Title:2019 में हुई गणेश पूजा के वीडियो को मुकेश अंबानी के पोते के जन्म से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False