International

G20 में भाग लेने के लिए सदस्यों के वीडियो को राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

G20 में भाग लेने के लिए सदस्य देशों के मेहमानों का  दिल्ली पहुंचने का पुराना वीडियो राम मंदिर से जोड़ कर वायरल।

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर रोज़ लाखों की तदाद में भक्त राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर इससे जोड़ कर पोस्ट और तस्वीर की भरमार देखी जा रही है। इसी संदर्भ में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक उनकी पत्नी , कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ,ऑस्ट्रलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित अन्य नेताओं को प्लेन से नीचे उतरते देखा जा सकता है।  यूज़र द्वारा ये वीडियो इस दावे के साथ साझा किया गया है कि यह 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थें। फेसबुक रील के तौर पर प्रचारित इस वीडियो में लिखा गया है कि…  राम मंदिर अयोध्या 22 जनवरी 2024 को अतिथि राष्ट्रपति पद पर स्वागत देश सम्मान 

फेसबुक पोस्ट ।  आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह पाया कि वायरल वीडियो का अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो बीते साल 2023 में 9 और 10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान का है। वायरल वीडियो उसी G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलग-अलग एडिटेड न्यूज़ वीडियो का हिस्सा है। जिसकी पड़ताल के लिए हमने वीडियो से अलग – अलग तस्वीर ले कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां पर हमें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का वीडियो जी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला। इसमें हम शुरुआत में ट्रुडो के वायरल वीडियो वाले दृश्य देख सकते हैं। वहीं ज़ी न्यूज़ द्वारा अपलोडेड वीडियो के कैप्शन में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के भारत पहुंचने का वीडियो गया | G20 Summit India | Justin Trudeau लिखा देखा जा सकता है। 

अब हमने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का वीडियो इंडिया टुडे की वेबसाइट पर साझा किया हुआ देखा। 8 सितम्बर 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है कि G20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन दिल्ली पहुंचे थें।

4 महीने पहले WION न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर G20 सम्मलेन से जुड़े अपलोडेड वीडियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का वायरल वीडियो वाला दृश्य देखा जा सकता है। जिसके साथ कैप्शन में ऋषि सुनक G20 सम्मलेन में हिस्सा लेने इंडिया पहुंचे लिखा गया है। 

इसी प्रकार से हमने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का वायरल वीडियो इंडिया टुडे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन का वीडियो एएनआई, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग का वीडियो एएनआई, इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा का वीडियो डीडी न्यूज पर साझा देखा। 

अपनी खोज में आगे बढ़ते हुए हमने इन सभी नेताओं से जुड़ी तमाम जानकारी, फोटो-वीडियो को G20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा। जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि ये सभी भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित हुई G20 शिखर सम्मेलन 2023 सितम्बर में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे थें। 

अंत में हमने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के नाम वाली एक लिस्ट को जागरण की वेबसाइट पर देखा। मगर हमें वीडियो में दिखाए गए किसी भी नेता का नाम यहां पर नहीं मिला। इसके बाद पूर्ण रूप से यह साफ़ हो गया है कि राम मंदिर के नाम पर वायरल वीडियो असंबंधित है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे तमाम लोग G20 शिखर सम्मेलन 2023 सितम्बर में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे थें। जिनके वीडियो को अब अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के फर्ज़ी दावे से फैलाया गया है।

Title:G20 में भाग लेने के लिए सदस्यों के वीडियो को राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

19 hours ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

3 days ago