यह वीडियो इंग्लैंड के साउथॉल का है। यह इस वर्ष मार्च का वीडियो है। इसका हाल में कनाडा में हो रही घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में 18 तारीख को कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के एक सिख मंदिर के पार्किंग एरिया में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या की गयी। इस मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को दोषी ठहराया है। जिस वजह से दोनों देशों के बीच टेंशन का महौल है। हालांकि भारत ने इस हत्या में शामिल होने से इंकार कर दिया है। लेकिन कनाडा में खालिस्तानी भारतीय राजनीतिक मिशनों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप एक सिख व्यक्ति को एक गुजराती शख्स के साथ बदतमीजी करते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में कनाडा में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक खालिस्तानी गुजराती आदमी को धमकी दे रहा है। इंटरनेट पर यूज़र्स जस्टिन ट्रूडो को दोषी ठहरा रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “Open threats to Indian Gujaratis on the streets of Canada. भारतीय गुजराती नागरिकों को खालिस्तानियों की खुली धमकी। SHAME SHAME TRUDEAU SHAME. SHAME SHAME CANADA SHAME.”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यहीं वीडियो 23 मार्च को वन इंडिया के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि खालिस्तानी समर्थकों ने साउथहॉल में एक गुजराती व्यक्ति को धमकी दी।
आगे बढ़ते हुये हमें देश गुजरात के ट्वीटर हैंडल पर भी यह वीडियो 23 मार्च को प्रसारित किया हुआ मिला।
देश गुजरात के वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो लंदन के साउथॉल में है। इसमें दिख रहा सिख शख्स खालिस्तानी समर्थन गुरुचरण सिंह है। वह गुजराती व्यक्ति को थप्पड़ मारने की बात कर रहा था और उसे धमका रहा था।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल मार्च में पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर खालिस्तानी अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों पर कार्रवाई शुरू की थी। भारतीय खुफिया सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह का इंटर- सर्विसेज इंटेलिजेंस से संबन्ध है। उन्होंने आनंदपुर खालसा फौज नामक एक निजी मिलिशिया का गठन किया है और उनके पास कई हथियार जमा है। इसके अलावा उसे हत्या के प्रयास के लिये इस साल 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। इस वजह से इंग्लैंड में अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। वायरल वीडियो उसी समय का है।
चूंकि यह वीडियो पुराना है और कनाडा में हाल ही में चल रहे प्रदर्शन हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद यानी की 18 सितंबर के बाद का है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो हाल ही में चल रही घटना के संबन्ध में नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो इस मार्च का है और इंग्लैंड के साउथॉल का है। इसका हाल ही में कनाडा में हो रही घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:सिख शख्स द्वारा एक गुजराती शख्स के साथ की गयी बदतमीजी का वीडियो पुराना है और कनाडा का नहीं है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…