Missing Context

बहुमंज़िला ईमारत पर एयरस्ट्राइक का वायरल वीडियो हाल की घटना से संबंधित नहीं है।

2021 के एयरस्ट्राइक के पुराने वीडियो को इजराइल द्वारा हमास पर हालिया हमले के दावे से फैलाया जा रहा है।

हमास ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे इजराइल के तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहरों में करीब 5 हजार रॉकेट दाग कर हमला किया। जिसके बाद हमास के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए इजराइल की तरफ से ऑपरेशन ” स्वॉर्डस ऑफ आयरन “की शुरुआत की गई है। इजरायल और फिलिस्तीन के इस संघर्ष में  700 इज़रायली तो वहीं गाजा में अब तक 1,000 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं सोशल मंचों पर इससे जोड़ते हुए एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें एक वीडियो में बहुमंज़िला ईमारत पर गिरती मिसाइल दिखाई दे रही है। जिसके बाद रिहायशी बिल्डिंग में जोरदार धमाके के साथ बिल्डिंग के परखच्चे उड़ जाते हैं और धुएं का गुबार दिखाई देता है। यूज़र ने द्वारा साझा किये गए वीडियो के साथ दावा है की हमले वाला ये वीडियो हाल का है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि “ब्रेकिंग न्यूज़: हमास आतंकी हमले के बाद,इजराइल का रौद्र रूप,इज़राइल ने ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स शुरू किया इज़राइल ने तीसरे गाजा टॉवर को नष्ट कर दिया, फिलिस्तीनी आतंकवादियों को नष्ट कर रहा है गाजा हमास,इंडिया स्टैंड्स विथ इजराइल।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि …

सबसे पहले वायरल वीडियो से हमने तस्वीरों को निकाला और उसे गूगल लेंस के माध्यम से सम्बंधित जानकारी जुटाने की शुरुआत की। परिणाम में हमें न्यूज़ 5 celevand द्वारा फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोडेड मिला जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई दे रहे थें। इस वीडियो को 14 मई 2021 में देखा जा सकता है जिसके नीचे कैप्शन को देख कर पता चलता है कि ये वीडियो में उस वक़्त का है जब इज़राइल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक इज़राइली हवाई हमले ने गाजा में 14 मंजिला अल-शोरौक टॉवर को नष्ट कर दिया था।

मिली जानकारी की मदद से हमने अपनी पड़ताल को और आगे बढ़ाया जहां हमें यहीं वीडियो अल जजीरा न्यूज के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा किया हुआ मिला। जिसे 13 मई 2021 में देख सकते हैं। मूल वीडियो के कैप्शन में यह जानकारी दी गई है कि यह वह क्षण है जब गाजा शहर में मीडिया कार्यालयों वाला 14 मंजिला अल-शोरौक टॉवर बुधवार को कई इजरायली हवाई हमलों से पूरी तरह से नष्ट हो गया था। देने वाली बात ये है कि हमला शनिवार को हुआ था और मूल वीडियो में बुधवार का दिन लिखा है। यानी कि इस वीडियो को यहां से हाल का बता कर फैलाया गया है।

इसी से जुड़ी रिपोर्ट को यहां यहां और यहां देख सकते हैं।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जाँच  के पश्चात् ये साफ़ होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो 2 साल पुराना है, जिसे अभी का बताकर गलत सन्दर्भ में फैलाया गया है।

Title:बहुमंज़िला ईमारत पर एयरस्ट्राइक का वायरल वीडियो हाल की घटना से संबंधित नहीं है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

5 minutes ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

7 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

7 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

22 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

22 hours ago