इस वीडियो का दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे आंदोलन से कोई संबन्ध नहीं है। यह केरल में हुये जय किसान मार्च का वीडियो है।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारत के दिग्गज पहलवानों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में पहलवानों से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन देने की बात की। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि, जिनमें विधायक और पार्षद शामिल हैं, प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर जायेंगे।
इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पहलवानों के विरोध का समर्थन करने के लिये ट्रैक्टरों की मार्च जंतर-मंतर जा रही हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “ट्रैक्टर निकल चुके हैं सभी जंतर मंतर पहुंचें । #ट्रैक्टर_लेकर_दिल्ली_चलों। अब तो सभी को मान लेना चाहिए कि देश गलत हाथों में हैं देश की जुडिशरी और सरकार दोनों एक हो जाएं तो समझ लो पाप का घड़ा भर चुका हैं। इन हालातों में स्पष्ट कहा जा सकता है कि संविधान खतरे में हैं अब आवाम को संवैधानिक तरीके से उनका उपाय करने की सख्त जरूरत हैं। वरना याद रखना सब का नंबर लगेगा। #WrestlersProtest @SakshiMalik”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि उसमें मनोरमा न्यूज़ लिखा हुआ है और उसका चिन्ह भी दिया हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो 3 जनवरी 2021 को मनोरमा न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा हुआ है किसान आंदोलन का समर्थन करते हुये शफी परम्बिल के नेतृत्व में जय किसान मार्च। शफी परम्बिल उस समय केरल के कांग्रेस अध्यक्ष थे। यह मार्च पल्लकड के युवा कांग्रेस के सदस्यों ने की थी।
इससे हमने पाया कि यह वीडियो अभी का नहीं दो साल पुराना है। इसका वर्तमान की घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो केरल में हुये जय किसान मार्च का है। इसका हाल ही में दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे पहलवानों के आंदोलन का नहीं है।
Title:केरल में हुई जय किसान मार्च के वीडियो को हाल ही में हो रहे पहलवानों के आंदोलन से जोड़ा जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…