Political

ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो वर्ष पुराने वीडियो को वर्तमान में हुये केंद्रीय मंत्रालय फेरबदल से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

हालही में हुये केंद्रीय मंत्रालय के फेरबदल के चलते सोशल मंचों पर कई गलत व भ्रामक खबरें साझा की जी रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसी खबरों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इसी से सम्बन्धित एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल होता दिख रहा है, उस वीडियो में आप भा.ज.पा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाषण देते हुये देख सकते है। इस भाषण को सुनते ही आपको पता चलेगा कि सिंधिया मोदी सरकार पर तंज कस रहें हैं व उनकी निंदा कर रहे हैं।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

मंत्री बनते ही सिंधिया ने मोदी शाह को उखाड़ फेंका विद्रोह पर उतारू हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चला कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2019 का है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के नेता थे व वे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर के लिये प्रचार करने उत्तर प्रदेश गये थे। वर्तमान में ज्योतिरादित्य सिंधिया भा.ज.पा के नेता है व इस वीडियो का वर्तमान से कोई सम्बन्ध नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को देख यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, परिणाम में हमें यही वीडियो 15 अप्रैल 2019 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में जनसभा को संबोधित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया।“

वायरल हो रहे वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कहीं गयी बातों को आप मूल वीडियो में 2.10 से लेकर 3.43 मिनट तक देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने अधिक जानकारी पाने के लिये गूगल पर इस सम्बन्ध में और जाँच की, नतीजतन हमें दैनिक जागरण द्वारा 15 अप्रैल 2019 को प्रकाशित किया हुआ एक लेख मिला। लेख के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो तब का है जब वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता राज बब्बर के लिये प्रचार करने गये थे।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2019 का है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के नेता थे व वे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर के लिये प्रचार करने गये थे। वर्तमान में ज्योतिरादित्य सिंधिया भा.ज.पा के नेता है व इस वीडियो का वर्तमान से कोई सम्बन्ध नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. ज़ी न्यूज़ द्वारा २०१७ म्यांमार सामूहिक हत्याओं पर की गई एक पुरानी रिपोर्ट को पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं की हत्याओं का बता फैलाया जा रहा है|

२. क्या मेनका गांधी और वरुण गांधी को कैबिनेट मंत्रालय न मिलने पर वे भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये? जानिये सच…

३. नाटक में अभिनय के अंतर्गत एक लड़की द्वारा दुकानदार के साथ की गयी बद्तमीजी के वीडियो को CCTV फुटेज का बताया जा रहा है।

Title:ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो वर्ष पुराने वीडियो को वर्तमान में हुये केंद्रीय मंत्रालय फेरबदल से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

16 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago