यह वीडियो अभी का नहीं बल्की पुराना है। इसका बिहार में चल रही राजनीतिक गतिविधियों से कोई संबन्ध नहीं है।
बिहार में चल रही राजनीतिक गतिविधियों को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया जा रहा है। उसमें आप रा.ज.द प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ये कहते हुये सुन सकते है कि नीतीश कुमार इतना घटिया और स्कैंडलस मास्टर है और डिवोर्स होने के बाद से वह पागल हो गया है। इस वीडियो को बिहार में हालिया माहौल को जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “थोड़ा भी शर्म कर लिए होते हमारे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अब तो बेशर्मी की हद पार कर दिए।”(शब्दश:)
Read Also: क्या सीएम नहीं बन सके इसलिए तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी के वादे से पलट गए? जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 25 फरवरी 2014 को आजतक के वेबसाइट पर लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बारे में जानकारी दी गयी है।
इसमें बताया गया है कि 2014 में हुये लोकसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने ये बयान दिया था। दरअसल उस दौरान रा.ज.द पार्टी के 13 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी, इस वजह से लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार पर भड़क गये थे। इन विधायकों के पार्टी से टूटने का आरोप उन्होंने नीतीश कुमार पर लगाया। और कहा कि “नीतीश कुमार घटिया स्कैंडलस मास्टर है। माइनॉरिटी में चला गया है। बीजेपी से डिवोर्स के बाद पागल हो गया है। हर एमएलए-नेताओं पर डोरा डालता है। किसी को ये विभाग किसी को वो विभाग। हमने सुना कि प्रलोभन देकर ऐसा किया जा रहा है।“
आजतक के वेबसाइट पर वायरल हो रहे वीडियो को भी प्रसारित किया हुआ है। आप नीचे देख सकते है।
Read Also: नीतीश कुमार ने भाजप के हाथ न मिलाने की बात की थी; ना कि राजद के साथ, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किये गये दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो पुराना है। इसको वर्तमान से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Title:लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को घटिया व स्कैंडलस मास्टर कहा था, इस वीडियो को वर्तमान से जोड़ा जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…