
सोशल मीडिया पर क्रूरता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का एक लंगूर की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक मुसलमान लड़के ने इस लंगूर को मार-मार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सच बताओ, सौगंध राम की देते है, कौन कौन इस विडियो को देश भर में फैलाएगा ताकि ये हरामी जिहादी दरिंदे को सजा मिले ?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें इंडिया टुडे चैनल पर मिली। ये खबर 17 दिसंबर 2017 को प्रकाशित किया गया है।
खबर के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम पवन बांगर है। वो महाराष्ट्र के वाशिम जिले का रहने वाला है। इस घटना में पवन के साथ दो और लड़के भी मौजूद थे।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। जिससे हम इस खबर को यहां, यहां और यहां देख पाए। प्रकाशित खबरों के अनुसार वाशिम जिले के रिसोड तहसील के कुरहा गांव में एक शख्स ने लंगूर को पहले डंडे से पीटा और फिर पेड़ से उल्टा लटकाकर उसे बेल्ट और जूते से मारा। शख्स ने लंगूर को इसलिए पीटा क्यूंकि उसने शख्स के खेत में घुसकर उसकी फसल का नुकसान कर दिया था।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में केस दर्ज कर वन विभाग ने आरोपी पवन बांगर और उसके दो नाबालिग दोस्तों को हिरासत में ले लिया था। वाशिम वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया था।

निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, साल 2017 में महाराष्ट्र में लंगूर को बुरी तरह पीटने वाले शख्स को मुसलमान बताकर झूठा व सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है। जब महाराष्ट्र के वाशिम में पवन बांगर नाम के एक हिन्दू व्यक्ति ने इस लंगूर की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Title:महाराष्ट्र में लंगूर को बुरी तरह पीटने वाले शख्स का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल……
Written By: Saritadevi SamalResult: False
