Political

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने नामांकन के बाद अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए नहीं गए, वायरल वीडियो असंबंधित है…

बैद्यनाथ धाम में राहुल गांधी के आगमन पर मोदी के समर्थन में नारे लगाती भीड़ का पुराना वीडियो हाल का बताकर  शेयर किया जा रहा है।

इस बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अपनी किस्मत आजमाने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं।  रायबरेली सीट को ‘वीवीआईपी’ सीट भी कहा जाता है। क्यूंकि यहां से उनके दादा फिरोज गांधी विजयी हुए थे, फिर उनकी दादी व देश की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की। बहरहाल राहुल गांधी क्या रायबरेली को जीत कर जीत की विरासत संभाल पाएंगे ? इसका फैसला आगामी 4 जून को होगा। पर इस बीच सोशल मीडिया पर उनके नामांकन से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो उनके मंदिर दर्शन का है, जहां पर उनके सामने मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं। इंटरनेट यूज़र्स ने यह वीडियो इस दावे से शेयर किया है कि वो रायबरेली से अपना नॉमिनेशन भरके अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने गए, और उनकी मौजूदगी में मोदी-मोदी के नारे लग गए। वीडियो इस  कैप्शन के साथ है…

रायबरेली से फार्म भरकर राहुल गाँधी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आये है। वायनाड चुनाव के दौरान यह कभी मंदिर नहीं गये।राम भक्तों ने इनके बहुरूपिए पन का दिया जबाब*मोदी मोदी* के नारे लगाकर विरोध किया। *ऐसे बहुरूपियो से सावधान रहें।*

फेसबुक पोस्ट ।  आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह ध्यान दिया कि, वीडियो के साथ राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के बाद अयोध्या राम मंदिर में दर्शन का दावा किया गया है। यह पता लगाने के लिए हमने राम मंदिर में संपर्क किया। हमारी बात वहां पर एक सीनियर कर्मचारी नाम (महेश शर्मा) से हुई। उनके द्वारा वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया गया कि राहुल गांधी राम मंदिर में दर्शन करने के लिए नहीं आये। अगर उनके आने का कार्यक्रम होता तो ये स्वयं सबको पता होता। पर ये झूठी खबर है।

इससे हम इतना तो स्पष्ट हुए कि राहुल गांधी का अयोध्या जाने का दावा फर्जी है। अब हमने उनके वीडियो को देखना शुरू किया कि आखिर वो कहां का है ? इसके लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें यह वीडियो 3 फरवरी 2024 को भाजपा गुजरात के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर  पोस्ट की हुई मिली। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि “सनातन के धाम देवघर, बाबा वैद्यनाथ धाम में राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए गए।”

आर्काइव

इसके बाद हमें एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 3 फरवरी 2024 में अपलोडेड मिला। जिसके साथ कैप्शन में झारखंड में राहुल गांधी के बाबा बैद्यनाथ धाम जाने पर भीड़ ने लगाए ‘मोदी, मोदी’ के नारे लिखा था।

आर्काइव

इस वीडियो से सम्बंधित हमें कई मीडिया (आर्काइव) रिपोर्ट्स (आर्काइव) प्रकाशित मिली। जो यह बताते हैं कि वायरल वीडियो उनके नामांकन से सम्बंधित नहीं है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के तरफ से छपी खबर के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 2 फरवरी को झारखंड में थें। उन्होंने गुलाबी धोती पहन कर और माथे पर चंदन लगा कर  3 फरवरी 2024 को बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचें। जैसे ही राहुल गांधी ने झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग में प्रवेश किया, जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में लोगों ने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए, लेकिन अचानक यह ‘मोदी-मोदी’ के नारों में बदल गया।

आर्काइव

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो फरवरी 2024 का है। तब वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर स्थित  बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच कर दर्शन किये थे। इसी दौरान उनके बाहर निकलते ही मोदी-मोदी के नारे लगाए थें। इस वीडियो का उनके अयोध्या राम मंदिर दर्शन या फिर नामांकन से कोई लेना देना नहीं है। 

Title:राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने नामांकन के बाद अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए नहीं गए, वायरल वीडियो असंबंधित है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

14 hours ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

2 days ago