यह वीडियो वर्ष 2017 में हुये नगर निकाय चुनाव का है। उस समय निरहुआ किसी भी पार्टी में नहीं थे।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा में उप-चुनाव हुये। इसके संबन्ध में आजमगढ़ के भाजपा के उम्मीद्वार अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे लोगों को समाजवादी पार्टी के लिये वोट करने के लिये कहते हुये दिख रहे है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में आजनगढ़ में निरहुआ भाजपा के लिये नहीं, बल्की समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार कर रहे थे।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “निरहुआ आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी का प्रचार करते हुए।”(शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इसकी जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें यही वीडियो एन.ई.ई एंटरटेनमेंट नामक एक चैनल पर 2 अप्रैल 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो वर्ष 2017 का है जब निरहुआ समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार कर रहे थे।
इस बारे में और जानने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 18 दिसंबर 2017 को प्रकाशित एन.डी.टी.वी इंडिया के वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में बताया गया है कि निरहुआ समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे थे।
2017 में प्रकाशित दैनिक भास्कर के लेख में बताया गया है कि निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने गाजीपुर के निकाय चुनाव में समाजवादी के उम्मीद्वार के समर्थन में रोड़ शो किया था। दोनों ने 15 वॉर्ड में जाकर लोगों से स.पा के उम्मीद्वार के लिये वोट डालने की अपील की। इसमें बताया गया है कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में 22 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक नगर निकाय के चुनाव हुये थे।
जाँच के दौरान हमें संतोष यादव माधव नामक एक चैनल पर उसी रोड़ शो का एक वीडियो 22 नवंबर 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला मिला। उसमें आप निरहुआ को गाना गाते हुये देख सकते है।
आपको बता दें वर्ष 2017 में निरहुआ किसी भी राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं थे। 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिये आज़मगढ़ से स.पा के अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था, पर वे हार गये थे।
हाल ही में हुये लोकसभा के उप-चुनाव में वे आज़मगढ़ से भाजपा के उम्मीद्वार थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2017 का है। तब दिनेश लाल निरहुआ किसी भी पार्टी में नहीं थे। ये 2017 में गाजीपुर में हुये नगर निकाय के चुनाव के समय का है।
Title:क्या आज़मगढ़ के उप-चुनाव में भाजपा के निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार किया?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…