
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी चर्चित होता देखा जा रहा है, वीडियो में हम केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देते हुए सुन सकते है। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक एक प्रेस कांफ्रेंस में नितीन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम के लताड़ा व उन्हें लोकतंत्र विरोधी कहा।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“गडकरी ने प्रधानमंत्री को लताड़ा। प्रधानमंत्री को बताया लोकतंत्र विरोधी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी आज प्रेस कांफ्रेंस में मोदी जी के खिलाफ सत्य बोल गये।”
यह वीडियो फेसबुक पर भी काफी साझा किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष २०११ का है, वीडियो में हम नितिन गडकरी को अन्ना हजारे व तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में बोलते हुये सुन सकते हैं।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें भा.ज.पा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहा यही वीडियो मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “भाजपा बाइट: अन्ना हजारे और प्रधान मंत्री: 15.08.2011।“ यह वीडियो 16 अगस्त 2011 को अपलोड किया गया था।
इसके पश्चात और अधिक जानकारी पाने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें डी.एन.ए द्वारा 15 अगस्त 2011 को प्रकाशित एक समाचार लेख मिला, जिसमें लिखा गया है कि, सरकार द्वारा अन्ना हजारे के उपवास पर शर्तें लगाने के बाद, नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने रुख पर “आत्मनिरीक्षण” करने के लिए कहा, जिसे उन्होंने लोकतंत्र के खिलाफ बताया।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो वर्ष २०११ का है, जब स्वतंत्रता दिवस के दिन नितिन गडकरी ने अन्ना हज़ारे व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर मिडिया से बात की थी।
इस स्टोरी को आप वीडियो फॉर्मेट में नीचे देख सकते है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१ .शिवसेना के पोस्टर का रंग बदलकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
२.क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का भी विरोध हो रहा है? जानिये सच
३. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |

Title:क्या वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पी.एम मोदी को लोकतांत्रिक विरोधी बोला ? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
