यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की वर्ष 2018 का है। इसका हाल ही में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप को जोड़कर कई गलत दावे इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। ऐसे ही एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ कई लोग इस्लाम कबूल कर रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “फीफा वर्ल्ड कप, दुनिया के सब से बड़े दावती इज्तिमा मैं बदल चुका है, आप वीडियो मैं बहुत बड़ी भीड़ को कलमा शहादत पढ़ते हुए देख सकते है, ये बारिश का पहला कतरा है, अब तक 600 से ज़्यादा लोग इस्लाम कबूल कर चुके है, जब के अभी तक इवेंट शुरू भी नहीं हुआ, आज पहला मैच है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो Lama Ammar नामक एक यूट्यू चैनल पर 11 मार्च 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दोहा के अल- शाहनिया में चैलेंजर कंपनी के 60 फिलिपिनो ने इस्लाम कबूल किया।
इसके बाद हमने “चैलेंजर कंपनी” कीवर्ड सर्च किया। हमें Challenger Qatar नामक एक यूट्यूब चैनल पर उसी जगह का वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो में दिखायी गयी है।
उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि चैलेंजर ट्रेडिंग एंड कॉन्ट्रैक्टिंग ने दोहा में नयी चैलेंजर सिटी बनायी है और ये उसका वीडियो है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में वायरल वीडियो में दिखाये गये बास्केटबॉल कोर्ट को देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो फीफा वर्ल्ड कप के समय का नहीं बल्की वर्ष 2018 का है। इसका फीफा वर्ल्ड कप से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:इस्लाम कबूल कर रहे लोगों का पुराना वीडियो को फीफा वर्ल्ड कप से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…