पाकिस्तान में लोगों के टी.वी तोड़ने का वीडियो पुराना है, अभी का नहीं।

False Social

यह वीडियो वर्ष 2019 का है। उस समय वर्ल्ड कप के मैच चल रहे थे और पाकिस्तान की भारत से हार हुई थी।

रविवार को दुबई में एशिया कप सीरिज में भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराया। इसके बाद पाकिस्तानी लोग टीवी तोड़ने का एक वीडियो सामने आया। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हुई मैच में पाकिस्तान की हार होने के कारण लोगों ने टी.वी तोड़कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा जताया। और भारत में लोग इस वीडियो को वायरल कर पाकिस्तानियों का मज़ाक उड़ा रहे है। 

आप नीचे दिये गये पोस्ट में देख सकते है। उसमें यूज़र ने लिखा है, “पाकिस्तान से रुझान आने शुरु हुए #INDvsPAK #AsiaCup2022 #TeamIndia” (शब्दश:)

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इसकी जाँच करने के लिये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 17 जून 2019 को इस वीडियो का लंबा वर्जन एक यूज़र द्वारा शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

फिर हमने इस बारें में और जानकारी पाने के लिये यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें दिल्ली तक के वैरिफाइड चैनल पर 17 जून 2019 को एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो के बारें में भी बात की जा रही है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2019 के वर्ल्ड कप के समय का है, जब पाकिस्तान भारत से हार गया था। इस वीडियो में बताया गया है कि इस मैच के बाद लोग पाकिस्तान की टीम से कितने नाराज़ और आक्रोशित थे।

आपको बता दें कि 16 जून 2019 को क्रिकेट वर्ल्ड कप की भारत-पाकिस्तान की मैच थी। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की वर्ष 2019 का वर्ल्ड कप की मैच के समय का है।

Avatar

Title:पाकिस्तान में लोगों के टी.वी तोड़ने का वीडियो पुराना है, अभी का नहीं।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False