Political

क्या गुजरात की जनता ने भाजपा नेता हार्दिक पटेल को भगाया? जानिये वीडियो की सच्चाई…

यह वीडियो तीन साल पहले का है, तब हार्दिक पटेल भाजपा में नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी में थे।

आगामी गुजरात चुनाव को लेकर राजनेताओं के बारें में कई गलत खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसी बीच इन दिनों हाल ही में भाजपा से जुड़े हार्दिक पटेल का एक वीडियो काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप कुछ लोगों को उनसे गुजराती भाषा में बात करते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि वे लोग भाजपा से बहुत नाराज़ है इसलिये हार्दिक पटेल को वहाँ से भगा रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “भाजपा नेता हार्दिक पटेल को जनता ने भगाया। गुजरात के लोग बहुत नाराज़ हैं भाजपा से।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इसकी सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका लंबा वर्जन देश गुजरात एच.डी के आधिकारिक चैनल पर 26 मार्च 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि तत्कालीन कांग्रस नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर अहमदाबाद के प्रह्लादनगर उद्यान में गुजराती समाचार चैनल टीवी9 गुजराती को इंटरव्यू देने गये थे। तब वहाँ मौजूद मॉर्निंग वॉक करने आये कुछ लोगों ने हार्दिक पटेल का सामना किया व उनसे कई सवाल किये।

बेंच पर बैठा शख्स: आप चुनाव लड़ेंगे और लोगों द्वारा समाप्त कर दिये जायेंगे।

हार्दिक पटेल: इस तरह से काम नहीं होता है, आप जैसे चाहते है वैसा हमेशा नहीं हो सकता।

बेंच पर बैठा शख्स: अब सब काम हमारी इच्छा से होगा। अब तक आपने अपनी इच्छा के अनुसार काम किया।

हार्दिक पटेल : कोई बात नहीं (अनसुनी)

दूसरा शख्स: आप ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के सदस्य हैं। आपने शेहला राशिद के साथ स्टेज शेयर किया है। यह समझ में आता है कि आप किसी चीज का विरोध करते हैं, लेकिन उसके लिये आप शेहला राशिद और जे.एन.यू के लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं, क्या यह ठीक है?

तीसरा शख्स: कांग्रेस में शामिल होना कोई समस्या की बात नहीं है, यह भी एक वैध राजनीतिक दल है, लेकिन आप शेहल राशिद और उन जैसे लोगों का समर्थन करते है…!

हार्दिक पटेल: उनके (शेहला राशिद और टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य) खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।

वहाँ मौजूद एक और शख्स: लेकिन उन्होंने देश विरोधी बयान दिया है। शेहला राशिद ने रूसी टीवी (आरटी) में दिये इंटरव्यू के देखिये। एफ.आई.आर (मामला) महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन आप जो बोलते हैं वह महत्वपूर्ण है। वह मामला पूरा हुआ है। उस मामले की चार्जशीट कॉपी देखें।

हार्दिक पटेल: भाजपा ने भी तो कश्मीर में पी.डी.पी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के साथ गठबंधन किया है।

वहाँ मौजूद शख्स: आप किसी व्यक्ति की पार्टी को हराना चाहते हैं, यह ठीक है लेकिन आप शेहला राशिद का समर्थन नहीं कर सकते।

वहाँ मौजूद एक शख्स: आपने कहा था कि आप राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन आप कांग्रेस में शामिल हुये। कांग्रेस की गहराई में जाओ, आपको समय बताएगा।

एक शख्स: हम उसे (हार्दिक पटेल) वोटों से ही खत्म कर देंगे।

दूसरा शख्स: ऐसे व्यक्ति की चिंता क्यों करें, वह बात करने के लायक नहीं है।

वहाँ मौजूद शख्स: आपने लोगों को बर्बाद कर दिया।

हार्दिक पटेल : तो मेरे खिलाफ केस करो।

वहाँ मौजूद शख्स: नहीं नहीं केस क्यों दर्ज करें, हम आपको वोटिंग के जरिये ही खत्म कर देंगे।

दूसरा शख्स: भारत माता की जय।

एक और शख्स: उसे यहां से निकालो।

हार्दिक पटेल: मजा आया?

वहाँ मोजूद शख्स: हां हम हमेशा मस्ती करते हैं।

इस पूरे संवाद को आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हम समझ आया कि वे हार्दिक पटेल को भगा नहीं रहे थे, वे उनसे सवाल कर रहे थे व बातों से आक्रोशता जता रहे थे। उन्होंने कही भी ऐसा नहीं कहा कि वे भाजपा से नाराज़ है। बल्कि वे नाराज़गी इस बात पर जता रहे थे कि हार्दिक पटेल शेहला राशिद और अन्य जे.एन.यू में पढ़े लोग जो देश के खिलाफ नारें लगाते है उनका समर्थन किया है।

चूंकि यह वीडियो वर्ष 2019 का है तो ज़ाहिर सी बात है कि यह हाल ही में हुई घटना नहीं है। आपको बता दें कि वर्ष 2019 में हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी में थे। वे इस सला 2 जून को भाजपा में शामिल हुये थे। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि वर्ष 2019 का है। उस समय हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी में थे।

Title:क्या गुजरात की जनता ने भाजपा नेता हार्दिक पटेल को भगाया? जानिये वीडियो की सच्चाई…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago