Partly False

एम.पी में दशहरे के मेले में भोंपू बजा रहे युवकों को पुलिस ने सिखाये सबक के वीडियो को लखनऊ का बताया जा रहा है।

यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का नहीं, मध्य प्रदेश के जबलपुर का वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो लड़के और पुलिसकर्मियों को देख सकते है। पुलिस लड़कों के कान में भोंपू बजा रही है। दावा किया जा रहा है कि लखनऊ में दशहरे के मेले में भोंपू बजाकर मस्ती कर रहे है युवकों को पुलिस सबक सिखाया।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “लखनऊ: जैसे को तैसा मिला। दशहरे के मेले में भोंपू बजाकर उधम मचाने वाले मनचलों को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यहीं वीडियो 7 अक्टूबर 2022 को आज तक के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। नवरात्रि के मेले में युवक पुंगी बजाकर काफी शोर मचा रहे थे। इसलिये पुलिस ने उनको सबक सिखाने के लिये उनके ही कान में ज़ोर से पुंगी बजायी। 

आर्काइव लिंक

7 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित इंडिया.कॉम में बताया गया है कि दशहरे के दिन मेले से लौटते हुये युवक खुब ज़ोर से पुंजी बजा रहे थे। पुलिस ने उनको सबक सिखाने के लिये उनके कान में पुंगी बजायी और एक दूसरे के कान में भी पुंगी बजवायी और उठक- बैठक भी लगवाई। इसमें भी यही बताया गया है कि यह मध्य प्रदेश के जबलपुर का वीडियो है।

इससे हम कह सकते है कि यह उत्तर प्रदेश के लखनऊ का वीडियो नहीं है। 

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का नहीं है, यह मध्य प्रदेश के जबलपुर का वीडियो है।

Title:एम.पी में दशहरे के मेले में भोंपू बजा रहे युवकों को पुलिस ने सिखाये सबक के वीडियो को लखनऊ का बताया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago