यह वायरल वीडियो दो साल पुरानी है। वीडियो में लड़की से छेड़छाड करने का दावा गलत , मंदिर में बैट रखने से मना करने पर लड़कों ने पुजारी को पिटा था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें सफेद टी-शर्ट में एक शख्स धोती-कुर्ता पहने एक शख्स को अपने बल्ले से पीटता नजर आ रहा है। शुरुआती वीडियो क्लिप में एक युवक अकेले पुजारी की पिटाई कर रहा है। वीडियो के अगले हिस्से में भीड़ को उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पुजारी को स्कार्पियो गाड़ी में बिठाकर कहीं ले जाते हुए दिखाया गया है।
सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे है कि लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने पर पंडित को पीटा जा रहा है। पंडित घर पूजा करने आया था और उसी घर की लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जब लड़की ने अपने घरवालों से शिकायत की तो पंडित को बैट से पीटा गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर लिख रहे हैं – घर में पूजा करने आए पंडित ने छेड़ा उसी घर की लड़की को, समझदार लड़की ने घर वालों को बताया तो पंडित का राहू केतु खराब जो लोगों का भविष्य बताता है उसे अपना भविष्य नहीं पता कि मेरा भी मान सम्मान होने वाला है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का रिवर्स इमेज करने पर तस्वीर हमें फलना दिखाना नाम के एक पेज पर प्रकाशित हुआ मिला। यह खबर तस्वीरों के साथ 4 नवंबर, 2020 को अपलोड किया गया है।
खबर के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद में स्थित ढाबी कलां में एक मंदिर के पुजारी को बुरी तरह पीटा गया था। पुजारी की पहचान 26 वर्षीय कैलाश शर्मा के तौर पर हुई जो कि एमपी का रहने वाले है। खबर के आधार पर गांव के प्रधान व लोगो से पूछताछ की गई है, जिस पर गांव वालों ने छेड़खानी के मामले से इंकार किया है।
2020 में जब यह घटना हुई, तो कई मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि पुजारी फोन कॉल पर एक लड़की से अश्लील बातें कर रहा था। लेकीन असल में ये लड़के ही थे जिन्होंने पुजारी के सेल फोन से 7-8 महीने का ऑडियो टेप लिया था। इसके अलावा, ऑडियो में पुजारी अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था और उनकी शादी पर चर्चा कर रहा था। पुजारी पर बच्ची से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ऑडियो को गलत तरीके से हर जगह प्रसारित किया गया था।
पड़ताल में अधिक सर्च करने पर दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। दो साल पहले प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक 3 नवंबर 2022 को गांव ढाबी कलां मंदिर के पुजारी की क्रिकेट बैट से पिटाई की गई और पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। जानकारी के मुताबिक कई तरह की बातें उठ रही थी।
गांव में हंगामा होने की सूचना भट्टू कलां पुलिस तक पहुंची तो जांच पड़ताल के लिए टीम गांव में आई। पुलिस ने अब पूरी तहकीकात के बाद मारपीट का केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक लड़कों ने पुजारी को सिर्फ इसलिए पीटा था क्यूंकि उसने लड़कों को मंदिर में क्रिकेट बैट से रखने से मना किया था।
यह खबर यहां, यहां और यहां पर भी प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में कहीं पर भी घटना में पुजारी की तरफ से लड़की को छेड़ने का मामला नहीं बताया गया है।
https://dainik-b.in/UbGjqCMBbbb
खबर की स्पष्टीकरण के लिए हमने फतेहाबाद पुलिस के पीआरओ भीम सिंह से संपर्क किया। उन्होंने इस घटना के फतेहाबाद में होने की पुष्टि करते हुए बताया, कि यह घटना 2020 का है जिसमें आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमने भट्टू कलां पुलिस से संपर्क करने पर एसएचओ ओम प्रकाश ने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में पंडित को लड़की छेड़छाड़ के लिए नहीं पीटा जा रहा है। वायरल दावा पूरी तरह गलत है। क्रिकेट बैट रखने को लेकर पंडित और लड़कों के बीच काहसुनी हुई थी। जिसके बाद लड़कों ने पंडित को पीटा। इस मामले में 4 लड़कों को गिरफ्तार भी किया गया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पुजारी को लड़की से छेड़खानी के आरोप में युवकों द्वारा पीटने की खबर फर्जी है। आपसी रंजिश को लेकर यूवकों ने पुजारी को पीटा था।
Title:पुजारी को क्रिकेट बैट से पीटने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…