यह वीडियो तीन साल पुराना है जब पुतिन व ज़ेलेंस्की पहली बार मिले थे।
यूक्रेन- रूस के बीच लगभग तीन हफ्तों से चल रहे युद्ध के संदर्भ में दोनों देशों में बातचीत जारी है। इस दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और वलोदिमिर ज़ेलेंस्की एक टेबल पर बैठे हुये दिख रहे है।
इस वीडियो को शेयर कर कहा जा रहा है कि हाल ही में दोनों देशों में चल रहे तनाव के बीच दोनों ही राष्ट्रपति मिटिंग कर रहे है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस के सामने हार मानली है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन आमने सामने। युक्रेन रूस के सामने घुटना।“
Read Also: क्या वाराणसी में ईवीएम की रखवाली करने के लिए गांव वाले एक साथ आ गए? जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जाँच की शुरुवात यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो 10 दिसंबर 2019 को टाइम के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से पहली बार पेरिस में एक सम्मेलन में मुलाकात की, जिसमें यूक्रेनी सैनिकों और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच पांच साल के युद्ध को समाप्त करने की कोशिश की गयी थी।
इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है और हाल ही में हो रहे यूक्रेन- रूस युद्ध का नहीं है।
फिर हमने इस बात कि जाँच की कि क्या यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस के सामने घुटने टेक दिये?
जाँच के दौरान हमने पाय कि 10 मार्च को तुर्की के एंटाल्या शहर में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा और तुर्की के बीच इस युद्ध को लेकर बातचीत हुई। परंतु इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि सीजफायर की कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि रूस की हर मांग पूरी करने का उनका कोई इरादा नहीं है।
किसी भी विश्वासनीय समाचार लेख में कही भी ऐसा नहीं लिखा हुआ है कि यूक्रेन ने रूस के सामने घुटने टेके।
Read Also: पश्चिम बंगाल का वीडियो यूपी चुनाव के दौरान एक ही शख्स सबके वोट डालने के दावे से वायरल; जानिए सच
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वर्ष 2019 का वीडियो है जब पूर्व यूक्रेन में हो रहे हमले को लेकर ज़ेलेंस्की पुतिन से मिले थे।
Title:पुतिन और ज़ेलेंस्की की मिटिंग के पुराने वीडियो को हालिया बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: Partly False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…