इसमें दिख रही घटना वर्ष 2021 में रूस में हुये सैन्य विमान दुर्घटना की है। इसका हाल ही में हुये नेपाल विमान दुर्घटना से कोई संबन्ध नहीं है।
15 जनवरी को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिये उड़ान भरी थी। इस घटना से जोड़कर एक विमान दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में नेपाल में हुई घटना का वीडियो है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “नेपाल में प्लेन हादसा का लाइव वीडियो।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से इसे छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यही वीडियो 17 अगस्त 2021 में सी.एन.एन न्यूज़18 के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि रूस के मॉस्को में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसमें तीन लोग सवार थे और उन तीनों की मौत हो गयी थी। यह उस घटना का वीडियो है।
17 अगस्त को ए.पी न्यूज़ के वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में भी यही बताया गया है कि रूसी प्रोटोटाइप सैन्य परिवहन विमान मॉस्को के बाहर एक टेस्ट उड़ान भर रहा था। उसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रूस के संयुक्त विमान निगम ने बताया कि नया हल्का सैन्य परिवहन विमान, इल-112वी, मॉस्को से 45 किलोमीटर (28 मील) पश्चिम में कुबिंका हवाई क्षेत्र में लैंडिंग के लिये जा रहे एक जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसमें दो परीक्षण पायलट और एक फ्लाइट इंजीनियर सवार थे और कोई भी जीवित नहीं बचा। वायरल वीडियो में दिख रही तस्वीरें आप इस वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई देख सकते है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो नेपाल में हुये विमान दुर्घटना का नहीं। वर्ष 2021 में रूस में सैन्य विमान दुर्घटना का वीडियो है।
Title:यह वीडियो नेपाल विमान दुर्घटना का नहीं है। जानिये इस वीडियो का सच…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…