यह खबर वर्ष 2016 की है। पुरानी खबर को ताज़ा समाचार समझकर लोग शेयर कर रहे हैं।

न्यूज़ 24 चैनल के एक खबर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें बताया जा रहा है कि अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिकी हवाई अड्डे पर रोका गया। इस वीडियो का ताज़ा खबर समझ कर लोग बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “शाहरुख खान को अमेरिका एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया।”
Read Also: अस्पताल बेड पर पैर रखने वाले IAS अफसर की यह तस्वीर पुरानी; गलत संदर्भ के साथ हो रही है फिर से वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
न्यूज़ 24 चैनल के युट्यूब चैनल पर तलाश करने के बाद पता चला कि 12 अगस्त 2016 को उनके यह खबर प्रकाशित हुई थी।
इसमें बताया गया है कि अभिनेता शाहरुख खान से लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर तीन घंटे तक पूछताछ की गयी। दरअसल उनके बेटे आर्यन खान का दाखिला अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कॅलेफोर्निया में हुआ था और वे इसी वजह से अमेरिका जा रहे थे।
आपको बता दें कि इसी तरह शाहरुख खान को अमेरिका में अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने इससे पहले सुरक्षा जाँच के लिये उन्हें तीन बार रोका था। वर्ष 2009 में उन्हें न्यू जर्सी में नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका था क्योंकि उनका नाम कंप्यूटर अलर्ट लिस्ट में आया था। फिर 2012 में उन्हें न्यू योर्क हवाई अड्डे पर 2 से 3 घंटों के लिये रोका गया और फिर वर्ष 2016 में।
एयरपोर्ट पर बार बार रोके जाने की वजह से शाहरुख खान ने नाराज़ होकर ट्वीटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा था कि “दुनिया में हालात देखकर मैं सुरक्षा की अहमियत भली-भाँति समझता हूँ, लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन में हर बार हिरासत में लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है।“
शाहरुख के इस ट्विट के बाद भारत में अमेरिका के तत्कालिन राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख को हुई परेशानी के लिए खेद जताया था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर आपको (शाहरुख को) हुई परेशानी के लिए खेद है। हम कोशिश करेंगे की ऐसा फिर न हो।’
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एवं मध्य एशिया की सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने हवाईअड्डे पर शाहरुख को पेश आई ‘परेशानी’ के लिए माफी मांगी थी।
Read Also: बच्चों को बंदूक चलाना सिखाने का यह वीडियो भारत के किसी मदरसे का नहीं, बल्की अफगानिस्तान का है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि अमेरिकी हवाईअड्डे पर शाहरुख को रोकने की लगभग छह साल पुरानी खबर का वीडियो ताज़ा समाचार बोल कर वायरल हो रहा है। शाहरख खाने हाल ही में अमेरिकी हवाईअड्डे पर रोके जाने की कोई खबर नहीं आई है।

Title:शाहरुख खान को अमेरिकी हवाईअड्डे पर रोकने की पुरानी खबर गलत संदर्भ के साथ पुनः वायरल
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
