यह वीडियो अभी का नहीं पुराना है। इसमें वसुंधरा राजे नीरज चोपड़ा को बधाई दे रही है, रविंद्र सिंह भाटी को नहीं।
25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव हुये थे और उनके परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे। इसको जोड़कर भाजपा नेता वसुंधरा राजे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें फोन पर किसी को कॉन्ग्रैचुलेशन्स बोलते हुये सुन सकते है। वो जीत की बधाई दे रही है और कह रही है कि उन्हें उनपर गर्व है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे भाजपा के बागी रविंद्र सिंह भाटी को जीत की बधाई दे रहीं है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “वसुंधरा ने किया रविंद्र सिंह भाटी को फोन। क्या निर्दलियों को साधने की कवायद में जुटीं वसुंधरा राजे? बताया जा रहा वसुंधरा राजे कॉल पर शिव विधानसभा से भाजपा के बागी रविंद्र भाटी को जीत की अग्रिम बधाई दे रही हैं!”
आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो फर्स्ट इंडिया के फेसबुक पेज पर 12 अगस्त 2021 को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि टोक्यो ओलंपिक में जीत के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नीरज चोपड़ा को फोन पर बधाई दी।
इसके बाद हमें यह वीडियो राजस्थान के एक पत्रकार अशोक शेरा के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर 1 दिसंबर को शेयर किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने भी यही बताया है कि यह वीडियो पुराना है और इसमें वसुंधरा राजे नीरज चोपड़ा से बात कर रही है।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो इस साल राजस्थान में हुये विधानसभा चुनाव के समय का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2021 का है और इसमें वे नीरज चोपड़ा से बात कर रही है। आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी चुनाव के कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुये थे परंतु उनको टिकट नहीं मिला इसलिये उन्होंने यह चुनाव निर्दलीय लड़ा।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें वसुंधरा राजे नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहे है
Title:क्या वसुंधरा राजे ने भाजपा के बागी रविंद्र सिंह भाटी को जीत की बधाई दी?
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…