Political

गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का गाड़ी से लाल बत्ती निकालने का वीडियो चार वर्ष पुराना है।

हालही में गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया है। उनके इसी इस्तीफे के बाद से सोशल मंचों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप विजय रूपाणी को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती निकालते हुये देख सकते है। इस वीडियो के साथ ये बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने खुद ही अपनी गाड़ी से लाल बत्ती निकाल दी है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

अपनी लाल बत्ती खुद उतारते हुए गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो चार वर्ष पुराना है, इस वीडियो का हालही में विजय रूपाणी द्वारा दिये गये इस्तीफे से कोई संबम्ध नहीं है।

सबसे पहले हमने इस वीडियो से संदर्भित कीवर्ड्स को लेकर यूट्यूब पर सर्च किया। हमें यही वीडियो देश गुजरात एच.डी द्वारा 20 अप्रैल 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपनी कार से लाल बत्ती हटाई।“ इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2017 से वाहनों के उपर से लाल बत्ती हटाने का आदेश दिया था। इसका पालन करते हुये उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी थी।

आर्काइव लिंक

इसके बाद और अधिक कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि ए.बी.पी अस्मिता ने भी इस वीडियो 20 अप्रैल 2017 को प्रसारित किया था। उस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “सी.एम विजय रूपाणी ने अपनी गाड़ी से हटाई लाल बत्ती।”

आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में ए.बी.पी अस्मिता का चिन्ह दिख रहा है। ए.बी.पी अस्मिता द्वारा प्रसारित यह वही वीडियो है जो वायरल हो रहा है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने वीडियो में दिखाये गये प्रकरण के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिये गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें ए.बी.पी द्वारा 20 अप्रैल 2017 को प्रकाशित एक लेख मिला। उसमें लिखा है, 2017 में देश में वी.आई.पी कल्चर को खत्म करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गाड़ियों पर से लाल बत्ती हटाने का आदेश दिया था। इसके पश्चात सभी मंत्री अपनी गाड़िओं पर से लाल बत्ती हटा रहे थे। इसी दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाई थी।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। यह वीडियो चार वर्ष पुराना है। इस वीडियो का हालही में विजय रूपाणी द्वारा दिये गये इस्तीफे से कोई संबम्ध नहीं है।

तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े से संबंधित अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है|

Title:गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का गाड़ी से लाल बत्ती निकालने का वीडियो चार वर्ष पुराना है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago