Misleading

VIMSAR मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल छात्रों की आतिशबाजी का पुराना वीडियो झूठा सांप्रदायिक एंगल से वायरल…

दीवाली के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें कुछ छात्रों को हॉस्टल पर स्काई शॉट्स छोड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ओडिशा में मुसलमानों ने दीवाली मना रहे लोगों पर हमला किया, जिसके बाद हिंदुओं ने जवाबी कार्रवाई की।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुसलमानों ने दिवाली मना रहे हिंदुओं पर हमला किया। लेकिन उड़िया हिंदुओं ने इस तरह जवाबी कार्रवाई की, यह देखने में मजा आया! टर्मिनेटर मोड, सक्रिय है।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन को पढ़ा । जिसमें एक ट्विटर यूजर ने कमेंट में लिखा है, फेक न्यूज मत स्प्रेड करो ये हॉस्टल के लड़कों की आपस में आतिशबाजी के दृश्य हैं..

आगे पड़ताल में हमने वायरल वीडियो की  कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। 10 नवंबर 2018 को अपलोड किये गए इस वीडियो को VIMSAR हॉस्टल का बताया गया था। 

यहां ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि छह साल पुराना है।

खोजने पर हमें पता चला कि VIMSAR, ओडिशा के संभलपुर जिले के बुरला में स्थित वीर सुरेन्द्र साईं इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च का शॉर्ट-फॉर्म है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर ओडिशा टीवी न्यूज की वेबसाइट पर वायरल वीडियो की खबर मिली। 

छपी खबर के अनुसार, वायरल वीडियो विमसार मेडिकल कॉलेज बुर्ला का है। वीडियो में दो गुटों के छात्र एक-दूसरे के हॉस्टल पर पटाखों से वार कर रहे हैं।

इसके अलावा ओडिशा के कुछ मीडिया पोर्टल ने भी वायरल वीडियो को लेकर खबरें की हैं। इन खबरों में भी वीडियो को VIMSAR मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल छात्रों का ही बताया गया है। 

प्रकाशित खबरों में कहीं पर भी सांप्रदायिक रंग होने की बात नहीं कही गई है।

सप्ष्टीकरण के लिए हमने VIMSAR मेडिकल कॉलेज में संपर्क किया। जिसमें वहां के एक अधिकारी ने सप्ष्ट किया कि वायरल वीडियो करीब छह साल पुराना है। दीवाली पर छात्रों ने भृगु हॉस्टल पर स्काई शॉट्स छोड़े थे। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, VIMSAR मेडिकल कॉलेज में दिवाली मनाने के पुराने वीडियो को झूठा सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। 

Title:VIMSAR मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल छात्रों की आतिशबाजी का पुराना वीडियो झूठा सांप्रदायिक एंगल से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

6 hours ago

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

1 day ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

1 day ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

1 day ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

1 day ago