False

गोरखपुर की सड़कों पर जलजमाव का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…..

गोरखपुर जलभराव के पुराने  वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो का गोरखपुर में निकाय चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पर जलभराव वाली सड़कों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह गोरखपुर में निकाय चुनाव के ठीक पहले बारिश का वीडियो है।

वाय़रल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में चुनाव से पहले ही नगर निगम की खुल गयी पोल। थोड़ी सी बारिश में ही हर तरफ़ जलभराव है, अभी लोग गंदे पानी और कीचड़ में सनकर वोट डालने जाएंगे, अगर और ज़्यादा बारिश हुई तो इस साल भी सड़कों पर नाव चलेगी। आज की सत्ता के भ्रष्टाचार से नालियाँ गंदगी से भरी और रुकी पड़ी हैं।

फेसबुक । आर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा ।वीडियो के दाईं ओर NBT का लोगो देखा जा सकता है। हमने अलग अलग कीवर्ड का इस्तमाल कर वायरल वीडियो को ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो एनबीटी यूपी उत्‍तराखंड के यूट्यूब चैनल पर मिला। 

वीडियो को  30 जून 2022 को अपलोड किया गया था। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। 

खबर के मुताबिक बारिश के कारण गोरखपुर शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। कई इलाकों में सीवर चोक होने से स्थिति और बुरी हो गई। 

वायरल वीडियो के अंत  में दिख रहे लोगों का एक स्क्रीनशॉट की तस्वीर हमें जनसत्ता खबर में प्रकाशित मिली। 29 जून 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक गोरखपुर में सड़कों पर जलभराव की स्थिति को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर  सीएम योगी और  बीजेपी सरकार पर तंज कसा । अख‍िलेश यादव ने कहा की  भाजपा ने हर घर नल की जगह हर घर जल पहुंचा दिया  है।

बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी नेअपना विरोध दर्ज कराने के लिए मिर्जापुर क्षेत्र के जलजमाव एरिया की आरती की। विश्वजीत ने कहा कि नगर आयुक्त की कृपा से यह सड़क पूरी तरीके से जलमग्‍न हो गया है। यह सड़क नगर आयुक्त और महापौर की कृपा से नमामि गंगेपरियोजना की तरह नाला परियोजना बन चुकी है। 

अख‍िलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की, ‘हर घर नल की जगह; हर घर जल पहुंचा दिया। उप्र में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है। लगता है भाजपा सरकार गोरखपुर में जल-पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।’

गोरखपुर में निकाय चुनाव-

जागरण डॉट कॉम पर प्रकाशित के मुताबिक 4 मई को गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिकाओं व 276 नगर पंचायतों में कुल 7288 बूथों पर मतदान हुआ। इसमें 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो दस महीने पुराना है। पुराने  खबर के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो का गोरखपुर में निकाय चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

Title:गोरखपुर की सड़कों पर जलजमाव का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago