इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म की बात नहीं कर रहे है। यह वीडियो सात साल पुराना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे अभिनेता शाहरुख खान के बारे में बयान दे रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वे लोगों से शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को न देखने के लिये कह रहे है।
वीडियो में आदित्यनाथ कहते हुए सुनाई देते है कि “शाहरुख खान को याद रखना चाहिये कि अगर देश की बहुसंख्यंक समाज उनकी फिल्मों का बहिष्कार करेगी तो उन्हें ‘सामान्य मुस्लिमों’ की तरह सड़क पर घूमना पड़ेगा।“
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “शाहरुख खान की पठान मूवी ना देखने के लिए बाबा जी का संदेश।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने इस वीडियो को ध्यान में रखकर यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो एएनआई के चैनल पर 4 नवंबर 2015 को प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे दिये गये वीडियो को देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2015 में मीडिया से बातचीत करते हुये योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान और पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज़ सईद की तुलना की थी।
5 नवंबर 2015 को प्रकाशित झी न्यूज़ के लेख में बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने देश में चल रहे असहिष्णुता (intolerance) विवाद के दौरान अभिनेता शाहरुख खान की तुलना हाफिज़ सईद से की थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि शाहरुख खान को पाकिस्तान चले जाना चाहिये। उनके बयान में उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान को याद रखना चाहिये कि अगर देश की बड़ी आबादी उनकी फिल्मों का बहिष्कार करेगी तो उन्हें ‘सामान्य मुस्लिमों’ की तरह सड़क पर घूमना पड़ेगा।
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब वर्ष 2015 में अभिनेता आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्णुता के बारे में कहा था। फिर यही बात शाहरुख खान ने भी कही थी। उन्होंने देश में धार्मिक असहिष्णुता के साथ हर तरह की असहिष्णुता का भी जिक्र किया था।
Read Also: आधी रात में एक महिला की मदद करते आर्मी जवान का वीडियो स्क्रिप्टेड है
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। योगी आदित्यनाथ ने पठान फिल्म न देखने का आवाहन नहीं किया। यह वीडियो सात साल पुराना है जिसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Title:क्या योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म न देखने का आवाहन किया? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
