
हाल ही में उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा के दौरान छात्रों की भीड़ देखी गई। इस को लेकर साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें ट्रेन में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में यूपी पीईटी में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से भरी भीड़वाली ट्रेनों का यह वीडियो है।
इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने भारत सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश दिल दहला देने वाला वीडियो बताया जा रहा प्रयागराज का यह अभ्यार्थी PET की परीक्षा देने जा रहे हैं अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह किसी को नही पता.”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। जो की 27 फरवरी 2018 को पोस्ट किया गया है। चैनल के शीर्षक में लिखा गया है कि यह वीडियो बिहार के पटना का है।
इस वीडियो को नीचे यूट्यूब चैनल में देखें।
आगे सर्च करने पर हमें यूपी फैक्ट-चेक ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट मिला। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह वीडियो पुराना है और इसका यूपी पीईटी परीक्षा 2022 से कोई लेना-देना नहीं है।
नार्थ सेंट्रल रेलवे ने रेलवे ने भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा गांधी द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो का UP-PET 2022 परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है।
मिली जानकारी से यह स्पष्ट है कि पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो पुराना है। और इसका यूपी पीईटी 2022 परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।
यूपी PET परीक्षा में मची अफरा-तफरी..
UPSSC द्वारा आयोजित PET परीक्षा संपन्न हो चुकी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की शनिवार को राज्य के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ी। जानकारी के मुताबिक इस बार पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 37 लाख है।
रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के साथ साथ उम्मीदवारों कों परीक्षा केंद्र तक पहंचने में भी कई मुस्किलों का सामना करना पड़ा। इसके लिए छात्र सरकार और अधिकारियों की अनियमितताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है। और इसका यूपी पीईटी 2022 परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:भीड़ से भरी ट्रेन का यह वीडियो यूपी पीईटी परीक्षा देने वाले छात्रों का नहीं; पुराना वीडियो वायरल
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
