वायरल वीडियो गलत सन्दर्भ से फैलाया गया है। केक काटने का वीडियो पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समा टीवी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम ज़ोर का जोड़ के 50वें एपिसोड के पूरा होने के समय का है। इसे भारत को वर्ल्ड कप में मिली हार से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिली हार के बाद, हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को लेकर तीखा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर खासा ट्रेंडिंग है। शहीद अफरीदी ने कहा कि टीम इंडिया की हार अति आत्मविश्वास के कारण हुई है। इसके बाद शाहिद अफरीदी और इंज़माम उल हक़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो लोग केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ और भी लोग है जो नज़र आ रहे हैं। यूज़र द्वारा ये वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि भारत को वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद जश्न मनाते हुए शाहिद अफरीदी और इंज़माम उल हक़ ने केक काटा। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि…

“शाहिद अफरीदी और इंज़माम उल हक़ ने भारत को मिली हार में केक काटा।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर ये पाया कि वायरल वीडियो किसी टीवी शो के दौरान का है। क्यूंकि इसके बैकग्राउंड में ऐसा वर्ल्ड कप से जुड़े वीडियो दिखाई दे रहे थें। इसको ध्यान में रखते हुए हमने अब कीवर्ड सर्च किया। उससे ये पता चला कि ये वीडियो पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल समा टीवी का है। जब वर्ल्ड कप के दौरान चैनल ने ज़ोर का जोड़ नाम से एक खेल कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी, समेत क्रिकेटर रहे इंज़माम उल हक़, अब्दुल रज़्ज़ाक नज़र आते थें। वर्ल्ड कप फाइनल के दिन इस कार्यक्रम को पचास एपिसोड पूरे हुए थें। इसलिए उसके जश्न हुए केक कटा गया था।

हमें इसके बारे में पूरा वीडियो स्पोर्ट्स सेंट्रल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई दे रहा है। वीडियो में नीचे की तरफ समा टीवी का लोगो साफ़ दिखाई दे रहा है। जिसमें कार्यक्रम की होस्ट को ये साफ़ कहते सुना जा सकता है कि कार्यक्रम के 50 एपिसोड पूरे होने पर सेलिब्रेट करते हैं। इसके बाद सब लोग एक साथ खड़े हो कर केक काटते बधाई देते नज़र आते हैं,14:21 से 14:46 तक वायरल वीडियो दिखाई देता है।

आगे हमने समा टीवी के यूट्यूब चैनल पर उस कार्यक्रम के मिलते हुए एपिसोड मिले। इसके अलावा समा टीवी के ट्विटर हैंडल पर भी हमने कार्यक्रम के अन्य वीडियो को देखा।

इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो गलत सन्दर्भ में फैलाया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, शहीद अफरीदी और इंज़माम उल हक़ के केक काटने का वायरल वीडियो गलत व भ्रामक तरीके से वायरल है। इसका भारत को मिली हार के बाद जश्न मनाने से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:क्या वर्ल्ड कप में भारत के हार पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने केक काट कर जश्न मनाया?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False