वायरल वीडियो साल 2020 में पाकिस्तान के कराची में हुई एक घटना की है। पाकिस्तान में तूफान के कारण मोटरसाइकिल सवार पर बिलबोर्ड गिर गया। इस दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार जख्मी हुए थे। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है।

गुजरात में बर्बादी करने के बाद चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में तबाही के कई निशान छोड़े। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें तूफान के बीच चलती गाड़ियों से एक टीन टकराता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य जालोर, राजस्थान का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- जालोर, राजस्थान, टीन शेड से आदमी के हुए दो टुकड़े।,आंधी तूफान आने पर बाहर ना निकले

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक पाकिस्तानी न्यूच चैनल समा टीवी में एक रिपोर्ट प्रकाशित मिला। 7 अगस्त 2020 में प्रकाशित इस खबर में वायरल वीडियो को 1 मिनट 23 सेकंड में देखा जा सकता है।

इसके अलवा हमें वायरल वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल 24 न्यूज पर भी मिली। चैनल में वीडियो को 7 अगस्त 2020 को शेयर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची में तूफान के कारण मोटरसाइकिल सवार पर बिलबोर्ड गिर गया। निम्न में पुरी खबर देखें।

जांच में आगे अधिक सर्च करने पर हमें वेबसाइट ट्रिब्यून पर वायरल वीडियो के तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट मिली। 7 अगस्त 2020 को प्रकाशित खबर के अनुसार, करांची के मेट्रोपोल होटल के पास भारी बारिश के दौरान एक बिलबोर्ड सड़क पर आ गिरा था। इस दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गए। घटना 6 अगस्त की है।

इस खबर को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

इससे साफ है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना और पाकिस्तान का है। वीडियो का हालिया तूफान से कोई संबंध नहीं है।

हालाँकि राजस्थान पहुंचकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमज़ोर हुआ । बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, जालोर और पाली जिले में तेज बारिश हुई। जिसमें 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चली थी ।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि तूफान के वायरल वीडियो का राजस्थान से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो साल 2020 में पाकिस्तान के करांची में हुई एक घटना से है।

Avatar

Title:राजस्थान में आए चक्रवाती तूफान के नाम पर पाकिस्तान का दो साल पुराना वीडियो वायरल. . .

Written By: Sarita Samal

Result: False