ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ से घिरे घरों की तस्वीर, बिहार बाढ़ के रूप में साझा की जा रही है |

१७ जुलाई २०१९ को Are bhai bhai bhai नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “लोगों द्वारा नजरअंदाज किया गया, कोई बड़ा मुद्दा नहीं, कोई मदद नहीं, अपने बिहार का सहयोग करें … मुंबई या केरल का नहीं | दुखद वास्तविकता, बिहार डूब रहा है” | तस्वीर में हम एक बाढ़ से डूबे हुए रिहायशी क्षेत्र को देख सकते है, इस पोस्ट को इस दावें के साथ फैलाया जा रहा है कि यह तस्वीर बिहार की है | हालही में आई बाढ़ से बिहार और असम के राज्यों में लगभग २०० से अधिक लोगों की मौत हुई है, व इन दोनों राज्यों में लगभग एक करोड़ लोग इस त्रासदी से अभीभी पीड़ित है | इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है व फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट ८४०० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चूका था |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

संशोशन से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम में यह पता चला कि यह तस्वीर फरवरी २०१९ में पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया की विनाशकारी बाढ़ के दौरान ली गई थी जिसे कई मीडिया संगठनों ने प्रकाशित किया था | 

४ फरवरी २०१९ को सीएनएन द्वारा प्रकाशित एक खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के लगभग २०००० घर इस बाढ़ से प्रभावित हुए थे बाढ़ के चलते कई मगरमच्छ, सांप व अन्य जेहरिले जीव रिहायशी  इलाकों में बहकर आ गए थे, सीएनएन के इस खबर के साथ इस त्रासदी एक विडियो भी दिया गया था जो ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ द्वारा हुए विनाश को दर्शाता है | इस विडियो में हम सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर देख सकते है |

आर्काइव लिंक

सीएनएन की वेबसाइट पर दी गई बाढ़ की तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पे हमें दाएं हाथ के उपरी किनारे पर छोटे अस्क्षरों में फोटोग्राफर का नाम लिखा पाया | फोटोग्राफर का नाम “Ian Hitchcock Getty Images” लिखा है |

इसके पश्चात हमने गेट्टी इमेज में इस तस्वीर को फोटोग्राफर के नाम से ढूँढा, परिणामस्वरुप हमें उसके द्वारा क्लिक की गई ऑस्ट्रेलिया के टाउनस्विल बाढ़ की तस्वीरें मिली, तस्वीर के विवरण में लिखा गया है कि “४ फरवरी २०१९ को टाउनसविल, ऑस्ट्रेलिया में उपनगर इदालिया के बाढ़ वाले टाउनस्विल का एक सामान्य दृश्य” | 

Embed from Getty Images

आर्काइव लिंक 

ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र dogruhaber ने इस तस्वीर को अपने ६ फरवरी २०१९ के एडिशन में इस खबर के साथ प्रकाशित किया था कि लगातार एक हफ्ते की भारी बारिश के चलते क्वींसलैंड के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था |  

आर्काइव लिंक 

इस साल की शुरुआत में, पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया में हुई भारी बारिश के कारण क्वींसलैंड में टाउनस्विल शहर में बाढ़ आ गई थी, जिसके चलते हजारों लोगों को अपने घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा था | आप यहाँ बाढ़ के बारे में पढ़ सकते है |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष : तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरो क्त पोस्ट को गलत पाया है, यह तस्वीरें पांच महीने पुरानी ऑस्ट्रेलिया के है और इन्हें वर्तमान में बिहार में आई बाढ़ की तस्वीरें बताकर फैलाया जा रहा है |

Title:ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ से घिरे घरों की तस्वीर, बिहार बाढ़ के रूप में साझा की जा रही है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago