False

सऊदी अरब की बाढ़ग्रस्त सड़क का वायरल वीडियो तमिलनाडु का बताकर फर्जी दावे से वायरल…

तमिलनाडु के कई जिलों में फेंगल तूफान के कारण बाढ़ की स्थिति दिखाई दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी से लबालब भरी सड़क को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फेंगल तूफान के कारण तमिलनाडु के चेन्नई में मरीना बीच के पास सड़कों पर पानी भर गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- चेन्नई में आज तारिख ३०/११/२०२४ वार शनिवार को तुफान आया तमिलनाडु चेन्नई जलमग्न हो गई चेन्नई में बाढ़ आ गई है सा, चेन्नई में हर साल नवंबर दिसंबर महिने में बाढ़ आ जाती

https://archive.org/details/screencast-www_facebook_com-2024_12_06-20_57_15

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के  कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें WEATHER 36 LIVE CAM के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 3 सितंबर 2024 को अपलोड  किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।  दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सऊदी अरब के जेद्दा का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट हमें newsflare.com की वेबसाइट पर मिली। 3 सितंबर 2024 को प्रकाशित खबर में इसे सऊदी अरब के जेद्दा में हुई भारी बारिश का बताया गया है।

इसके अलावा इस खबर यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं। 2 सितंबर 2024 को, जेद्दा में भारी बारिश हुई, जिसके कारण अचानक बाढ़ आ गई। सड़कें जलमग्न हो गईं, स्कूल बंद हो गए और अधिकारियों ने निवासियों को घाटियों और जलमार्गों से दूर रहने की चेतावनी जारी की। इन बाढ़ों के दौरान कम से कम 5 लोगों की जान चली गई, जिससे स्थिति की गंभीरता उजागर हुई।

हमें वीडियो से जुड़ी पोस्ट جريدة أصحاب الهمم نيوز के वेरिएफिड एक्स हैंडल पर भी मिली। 3 सितंबर 2024 को किये गए पोस्ट में इसे जेद्दा का बताया गया है।

बता दें कि चक्रवात फेंगल 25 नवंबर 2024 को बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ और भारतीय तट की ओर बढ़ते हुए तीव्र हो गया था। जबकि वायरल वीडियो 3 सितंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, तमिलनाडु चेन्नई के नाम से वायरल हो रहा वीडियो सऊदी के जेद्दा का है, जब सितंबर 2024 में हुई भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई थी। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है।

Title:सऊदी अरब की बाढ़ग्रस्त सड़क का वायरल वीडियो तमिलनाडु का बताकर फर्जी दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago