४ नवंबर २०१९ को “Parikshan Yadav” नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट कर शीर्षक में लिखा कि “लाम्बा मैडम जानती है कि कोई EVM पर पंजा दबाने की कोशिश न करेगा | ऐसा अश्लील प्रचार चुनाव के वक्त प्रतिबन्धित हो | चुनाव आयोग तुरन्त संज्ञान ले |” तस्वीर दिल्ली की चांदनी चौक से कांग्रेस सांसद अलका लांबा की है | सोशल मीडिया में साझा की गयी इस तस्वीर में हम अलका लांबा की टीशर्ट पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ अंकित हुआ देख सकते है | इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि अपनी शर्ट पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ को अंकित करते हुए कांग्रेस सांसद अलका लांबा चुनाव का प्रचार कर रही है |
इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर भी समान दावे के साथ साझा किया गया है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीन्शोट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की जिसके परिणाम से हमें ट्विटर पर अलका लांबा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा किये गये ट्वीट मिले | १५ अगस्त, २०१९ को कांग्रेस सांसद ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने प्रसारित तस्वीर के साथ अन्य कुछ तस्वीरें भी अपलोड कीं थी | इन तस्वीरों में उनके कपड़े पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं बल्कि भारतीय झंडा अंकित है | ट्वीट में “ए वतन मेरे वतन आज़ाद रहे तू” लिखा हुआ है |
नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और अलका लांबा द्वारा ट्वीट की गयी मूल तस्वीर का तुलनात्मक विशलेषण देख सकते है | मूल तस्वीर में हम साफ़ साफ़ देख सकते है कि अलका लांबा की टीशर्ट पर भारत का झंडा अंकित है ना कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह | शर्ट पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह को फोटोशोप के माध्यम से जोड़ा गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | मूल तस्वीर में अलका लम्बा की शर्ट के ऊपर भारत का झंडा अंकित है ना कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ की गई है |
Title:फोटोशोप तस्वीर: अलका लांबा की शर्ट पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह नहीं है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…