Political

२०१६ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेहरान स्तिथ भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे की तस्वीरों को वर्तमान दिल्ली गुरुद्वारे के दौरे का बता वायरल किया जा रहा है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री रकाब गंज गुरुद्वारे गये थे, जिसके पश्चात सोशल मंचों पर उनकी इस भेंट को किसान आंदोलनों व सिख समुदाय से जोड़कर भी इन मंचों पर चर्चा की जा रही थी, एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मंचो पर काफी चर्चा में है जहाँ आपको नरेंद्र मोदी के साथ कई लोग खड़े नज़र आएंगे। एक शख्स नरेंद्र मोदी को तलवार देते हुए नज़र आ रहे है। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी के सर पर केसरी रंग का रुमाल बंधा हुआ है। तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्तमान में दिल्ली गुरुद्वारे के दौरे की है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब गए। यहाँ गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें आज किसान आंदोलन का 25वां दिन है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर 2016 से है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के तेहरान स्थित भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे गये थे।

सबसे पहले हमें वायरल हो रही तस्वीर की जाँच गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की तो परिणाम में हमें कई समाचार लेख मिले जिनमें इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था। फायनेंशियल एक्सप्रेस के समाचार लेख में इस तस्वीर को 23 मई 2016 को प्रकाशित किया गया था। समाचार लेख के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनों के ईरान दौरे के दौरान वे तेहरान में स्थित भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारा गये थे, जहाँ उन्हें एक तलवार भेंट की गयी थी।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो ट्वीट मिले जिसमें वे तेहरान के गुरुद्वारे के दौरे के विषय में जानकारी दे रहे है।

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

उपरोक्त ट्वीट २१ व २२ मई २०१६ को किये गए थे।

और अधिक शोध करने पर हमें पी.एम इंडिया की आधिकारिक वैबसाइट पर इस गुरुद्वारे दौरे की कुछ तस्वीरें देखने को मिली, जिन्हें २२ मई २०१६ को प्रकाशित किया गया था।

आर्काइव लिंक

इस कार्यक्रम की और भी तस्वीरें आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक वैबसाइट पर देख सकते है।

आर्काइव लिंक

तदनंतर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, नतीजन हमें पी.एम.ओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी के इस गुरुद्वारे दौरे का वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। यह 23.20 मिनटों का है और इसे 22 मई 2016 को प्रसारित किया गया था।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्तमान के दिल्ली के रकब गंज साहिब गुरुद्वारे के दौरे की जानकारी पाने के लिए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, परिणाम में हमें प्रधानमंत्री द्वारा किये गये दो ट्वीट मिले जो उन्होंने 20 दिसंबर को किये थे।

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा आंशिक रुप से गलत है। वायरल हो रही तस्वीर 2016 से है, हालाँकि तस्वीर गलत है पर ये सत्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दिल्ली स्तिथ गुरूद्वारे गए थे, दावे के साथ गलत तस्वीर को वायरल किया गया है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. सुधीर पांडे नामक शख्स को कथित काल्पनिक विधायक अनिल उपाध्याय बता वायरल किया जा रहा है।

२. क्या WHO के अनुसार विश्व के एक भी शाकाहारी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है? जानिए सच…

३. ममता बनर्जी के पुराने वीडियो को वर्तमान में अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:२०१६ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेहरान स्तिथ भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे की तस्वीरों को वर्तमान दिल्ली गुरुद्वारे के दौरे का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Partly False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago