तेज़ी से साझा होने वाली एक फेसबुक पोस्ट के एक विडियो में यह दावा किया जा रहा है कि ‘दिल्ली में कर्नाटक कोंग्रेस के मंत्री डी. के. शिवकुमार के दिल्ली सफदरजंग एन्क्लेव के बंगले पर छापा पड़ा है, पैसे जलाने का प्रयास भी किया गया |’ कितनी सच्चाई है इस बात में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत इस विडियो से स्क्रीन शॉट लेकर गूगल इमेज सर्च से की |
सर्च मे हमें dailymotion नामक एक वेबसाइट (जो एक विडियो पोस्ट करने की वेबसाइट है) पर उपरोक्त विडियो मिला | इस विडियो के साथ पोस्ट करने वाले ने लिखा है कि “लाइसेंसर से जानकारी: “मैंने इस वीडियो को मैड्रिड के एक कला मेले में रिकॉर्ड किया था। 24 फरवरी, 2018 को, एक साइट इंस्टॉलेशन मे यह कहते हुए प्रदर्शित किया गया है : ‘यह पैसा हम अंगोला में चुरा रहे हैं, क्योंकि मेरे देश में हर दिन हम हमारे प्राकृतिक संसाधनों की लूट का गवाह बनते हैं | न केवल राजनेताओं द्वारा बल्कि विदेशियों द्वारा भी | धन्यवाद |’ ”
DailymotionPost | ArchivedLink
इसके बाद हमने यांडेक्स मे भी इमेज सर्च किया और हमें ahmagazine नामक एक वेबसाइट मिला, जिसमे इस कलाकृति का चित्र मिला और इसके कलाकार का नाम भी |
इस चित्र के निचे इस कलाकृति के कलाकार का नाम Alejandro Monge बताया गया है | AhmagazinePost | ArchivedLink
फिर हमने गूगल मे इस कलाकार को ढूँढा और हमें उसका वेबसाइट और इन्स्टाग्राम का अकाउंट मिला |
Alejandro के इन्स्टाग्राम अकाउंट मे हमें उपरोक्त विडियो के सम्बंधित कई सारे चित्र और विडियो मिले |
Alejandro के इन्स्टाग्राम अकाउंट मे इन विडियो और चित्रों को देख कर यह बात पुख्ता हो जाती है कि पैसों का यह ढेर नकली है और यह कलाकृति एक Art exhibition के लिए बनायी गई थी |
निष्कर्ष : ग़लत
तथ्यों की जांच से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त विडियो का दावा ‘दिल्ली में कर्नाटक कोंग्रेस के मंत्री डी. के. शिवकुमार के दिल्ली सफदरजंग एन्क्लेव के बंगले पर छापा पड़ा है, पैसे जलाने का प्रयास भी किया गया |’ ग़लत है | उपरोक्त विडियो Alejandro Monge नामक कलाकार द्वारा एक Art exhibition के लिए बनाया गया था |
Title:क्या दिल्ली में कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री डी. के. शिवकुमार के दिल्ली सफदरजंग एन्क्लेव बंगले पर मिला पैसों का ढेर ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…