Missing Context

पीएम ने अपने अभिवादन के दौरान कंगना से गुलाब लेने पर इंकार नहीं किया, अधूरा वीडियो वायरल।

पीएम मोदी और कंगना के वीडियो को अधूरा फैलाया गया है, असल वीडियो में दिखाई देता है कि हाथ जोड़ने के बाद मोदी ने कंगना से गुलाब स्वीकार कर लिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक मंच पर पीएम मोदी और कंगना रनौत नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो चुनावी मंच का है जहां पर पीएम मोदी का  अभिवादन करते हुए कंगना उन्हें गुलाब का फूल देती हैं, लेकिन वो हाथ जोड़ते हुए दिखाई देते हैं और इतने में ही वीडियो खत्म हो जाता है। यूज़र्स इस वीडियो को सच मानते हुए इसे शेयर कर रहे हैं। सीधे- सीधे दावा कर रहे हैं कि मोदी को कंगना ने गुलाब दिया तो उन्होंने हाथ जोड़ कर इसे लेने से इंकार कर दिया। वीडियो इस कैप्शन के साथ है…

कंगना रनौत ने दिया मोदी जी को गुलाब का फूल लेकिन…. 

मोदी जी ने जोड़े हाथ

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

यहीं वीडियो हमें फेसबुक पर भी प्राप्त हुआ।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में संबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए खोज शुरू की। परिणाम में वायरल वीडियो का पूरा वर्जन हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी से पता चलता है कि वीडियो हिमाचल के मंडी में 24 मई 2024 को हुई पीएम मोदी की एक जनसभा का है। इसमें शुरूआत में 1:35 मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद है। यहां साफ- साफ़ दिखाई देता है कि पीएम मोदी अभिवादन के दौरान हाथ जोड़ते हुए कंगना से गुलाब का फूल ले लेते हैं। यहां स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो अधूरा है। क्यूंकि मोदी ने हाथ जोड़ने के बाद कंगना से गुलाब के फूल स्वीकार कर लिए थें।

आर्काइव

इस जनसभा की खींची गई तस्वीर को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में फूल नजर आ रहा है।

आर्काइव

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो के बीच विश्लेषण किया। जिससे यह साफ़ हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी ने कंगना रनौत से गुलाब का फूल लेने से इंकार नहीं किया था।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को अधूरा पाया है। मूल वीडियो में मोदी ने कंगना के हाथों गुलाब लेने से इंकार नहीं किया था। उन्होंने हाथ जोड़ कर अभिवादन के तौर पर गुलाब का फूल स्वीकार किया था। 

Title:पीएम ने अपने अभिवादन के दौरान कंगना से गुलाब लेने पर इंकार नहीं किया, अधूरा वीडियो वायरल।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

19 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago